IPL 2025 के नए शेड्यूल का ऐलान होते ही इन 6 टीमों को लग सकता है झटका, खेलने से मना कर सकते हैं 16 खिलाड़ी

Published - 13 May 2025, 03:20 PM | Updated - 13 May 2025, 04:11 PM

IPL 2025 52

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें (IPL 2025) सीजन के शेष मुकाबलों के शेड्यूल की घोषणा हो गई है। सोमवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के बीच नया शेड्यूल तैयार किया गया। 17 मई से कोलकाता में टूर्नामेंट की फिर से शुरुआत होगी। लेकिन इससे पहले कुछ टीमों की परेशानियां बढ़ती नजर आ रही है। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कई खिलाड़ी आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बचे हुए मैच के लिए वापसी नहीं कर सकते हैं।

IPL 2025 में वापसी के लिए मना कर सकते हैं ये खिलाड़ी

IPL 2025 Trophy

भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर तनाव बढ़ जाने की वजह से बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के रोमांच को रोक दिया था। लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने एक हफ्ते के लिए टूर्नामेंट को स्थगित करने का फैसला लिया। हालांकि, अब लीग फिर से शुरू होने के लिए पूरी तरह तैयार है।

17 मई को कोलकता के ईडन गार्डन्स में सीजन का 59वां मैच खेला जाएगा, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से भिड़ंत होगी। लेकिन इससे पहले सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेष मैच का हिस्सा होंगे या नहीं?

IPL 2025 में टीमों की बड़ी मुश्किलें

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया को अगले महीने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका का सामना करना है। 11 से 15 जून तक लॉर्ड्स में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मैच की तैयारी के लिए कुछ कंगारू खिलाड़ी आईपीएल 2025 के बचे हुए मैच मिस कर सकते हैं। हालांकि, अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। लेकिन अगर ऐसा होता है तो इससे छह टीमों को झटका लग सकता है।

16 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने लिया IPL 2025 में हिस्सा

गौरतलब यह है कि आईपीएल 2025 में कुल 16 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। कंधे की चोट से जूझ रहे रॉयल चैलेंजर्स जोश हेलजवुड आईपीएल 2025 स्थगित होने से पहले ही बाहर हो गए थे। इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के मिचेल स्टार्क का भी वापसी आना मुश्किल है। इन दोनों खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी टीम पर काफी भारी पड़ सकती है। बहराहल, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पैट कमिंस, टिम डेविड, मिचेल मार्श, ट्रेविस हेड, एडम जैम्पा जैसे खूंखार खिलाड़ी भारत लौटते हैं या नहीं।

IPL 2025 में शामिल ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी

  • चेन्नई सुपर किंग्स: नेथन एलिस
  • कोलकाता नाइट राइडर्स: स्पेन्सर जॉनसन
  • पंजाब किंग्स: मार्कस स्टॉइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिच ओवेन, जोश इंग्लिश, ओरन हार्डी, जेवीयर बार्टलेट
  • दिल्ली कैपिटल्स: मिचेल स्टार्क, जेक फ्रेजर
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू: जोश हेजलवुड, टिम डेविड
  • लखनऊ सुपर जायंट्स: मिचेल मार्श
  • सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस, ट्रेविस हेड और एडम जैम्पा

यह भी पढ़ें: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने खिलाड़ियों के लिए जारी किया बयान

यह भी पढ़ें: रजत पाटीदार हो सकते हैं आईपीएल 2025 से बाहर

Tagged:

IPL 2025 josh hazelwood mitchell starc australia cricket team INDIAN PREMIER LEAGUE
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.