इंग्लैंड दौरा खत्म होते ही बोर्ड ने चल दी अपनी चाल, मात्र 9 टेस्ट, 10 वनडे, 1 टी20 खेलने वाले इस अंग्रेजी दिग्गज को सौंपी हेड कोच की कमान

Published - 06 Aug 2025, 11:10 AM | Updated - 06 Aug 2025, 12:56 PM

England tour, ind vs eng , The Hundred , Gareth Batty

England tour: भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में खेली गई पांच मुकाबलों की टेस्ट श्रृंखला 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई। इस रोमांचक श्रृंखला के समापन के बाद क्रिकेट बोर्ड ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए टीम के लिए नया कोच नियुक्त किया है।

हैरानी की बात यह है कि ये जिम्मेदारी महज 20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने वाले क्रिकेटर को मिली है। ऐसे में फैंस के दिलों में यह सवाल उठ रहा है कि वह कौन-सा खिलाड़ी है, जिसे टीम की बागडोर कोच के रूप में सौंपी गई है? चलिए जानते हैं उस शख्स के बारे में...

England tour के बाद बदला कोच

भारत-इंग्लैंड टेस्ट श्रृंखला (England tour) के समापन के तुरंत बाद इंग्लिश सरज़मीं पर ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट की शुरुआत हो चुकी है, जिसका पहला मुकाबला 5 अगस्त को हुआ. दिलचस्प बात यह है कि इस प्रतिस्पर्धी लीग में कई टीमें भारतीय प्रीमियर लीग फ्रेंचाइज़ियों से जुड़ी हुई हैं।

कुछ आईपीएल फ्रेंचाइज़ी मालिकों के पास इस लीग की लगभग 49% हिस्सेदारी है। इन्हीं में से एक है ओवल इनविंसिबल्स, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज की भागीदारी है। वहीं, अब इस फ्रेंचाइज़ी ने पूर्व इंग्लैंड स्पिनर ग्रैथ बैटी को अपने कोचिंग स्टाफ में शामिल किया है। उन्हें सहायक कोच की भूमिका दी गई है, जिससे टीम को तकनीकी मजबूती मिलने की उम्मीद है।

गैरेथ बैटी सहायक कोच के रूप में शामिल हुए

गैरेथ बैटी ने भारत के इंग्लैंड दौरे (England tour) के तुरंत बाद पदभार संभाला। द हंड्रेड में ओवल इनवेंसिबॉल अनुभवी मुख्य कोच टॉम मूडी के नेतृत्व में काम करेगा। वही बैटी ओवल इनविंसिबल्स में टॉम मूडी के सहायक होंगे। इसके अलावा गैरेथ बैटी अपने कार्यकाल के दौरान मेट्रो बैंक वनडे कप अभियान में सरे सीसीसी टीम का समर्थन करते रहेंगे।

इसके अलावा, सरे के सहायक कोच जेड डर्नबैक एक बार फिर द हंड्रेड में लंदन स्पिरिट के साथ जुड़ेंगे और जस्टिन लैंगर के मार्गदर्शन में काम करेंगे। ओवल टीम की बात करें तो यह टीम अपना पहला मैच खेल चुकी है, जिसमें लंदन स्पिरिट ने 6 विकेट से जीत हासिल की है।

गैरेथ बैटी का अंतरराष्ट्रीय करियर कुछ खास नहीं रहा

गैरेथ बैटी के करियर की बात करें तो इंग्लैंड दौरे (England tour) के बाद मुंबई इंडियंस से जुड़े इस कोच ने कुल 9 टेस्ट, 10 वनडे और 1 टी20 मैच खेला है। टेस्ट मैचों में उन्होंने 3.5 की इकॉनमी से 15 विकेट लिए हैं। इसके अलावा, उन्होंने 10 वनडे मैचों में 5 विकेट लिए हैं।

इसके अलावा, टी20 क्रिकेट में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला है। इसके अलावा, बल्लेबाजी की बात करें तो वह भी कुछ खास नहीं रही है।

घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन

हालांकि, इंग्लैंड दौरे (England tour) के बाद मुंबई इंडियंस में शामिल हुए कोच गैरेथ बैटी का घरेलू क्रिकेट करियर शानदार रहा है। उन्होंने 260 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने कुल 682 विकेट लिए हैं। उन्होंने ये विकेट 2.5 की इकॉनमी से लिए हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने बल्ले से 7399 रन भी बनाए हैं।

इसके अलावा, उन्होंने 271 वनडे मैचों में 4.5 की इकॉनमी से 255 विकेट लिए हैं और बल्ले से 2374 रन बनाए हैं। टी20 में उन्होंने 194 मैचों में 155 विकेट लिए हैं और 630 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा।

ओवल इनविंसिबल्स की पूरी टीम यहाँ देखें

विल जैक्स, तवांडा मुये, जॉर्डन कॉक्स, सैम करन, सैम बिलिंग्स (कप्तान और विकेटकीपर), डोनोवन फरेरा, टॉम करन, राशिद खान, जॉर्डन क्लार्क, नाथन सॉटर, जेसन बेहरेनडॉर्फ, माइल्स हैमंड, गस एटकिंसन, साकिब महमूद, जॉर्ज स्क्रिमशॉ, ज़फ़र गोहर

द हंड्रेड मेन्स 2025 का कार्यक्रम

तारीखमैचस्थानसमय (IST)
5 अगस्त (मंगलवार)लंदन स्पिरिट बनाम ओवल इनविंसिबल्सलॉर्ड्स, लंदनरात 11:00 बजे
6 अगस्त (बुधवार)मैनचेस्टर ओरिजिनल्स बनाम सदर्न ब्रेवओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टररात 11:00 बजे
7 अगस्त (गुरुवार)नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स बनाम वेल्श फायरहेडिंग्ले, लीड्सरात 11:00 बजे
8 अगस्त (शुक्रवार)बर्मिंघम फीनिक्स बनाम ट्रेंट रॉकेट्सएजबेस्टन, बर्मिंघमरात 11:00 बजे
9 अगस्त (शनिवार)ओवल इनविंसिबल्स बनाम मैनचेस्टर ओरिजिनल्सद ओवल, लंदनशाम 7:00 बजे
9 अगस्त (शनिवार)वेल्श फायर बनाम लंदन स्पिरिटसोफिया गार्डन्स, कार्डिफरात 10:30 बजे
10 अगस्त (रविवार)सदर्न ब्रेव बनाम बर्मिंघम फीनिक्सरोज बाउल, साउथैम्प्टनशाम 7:00 बजे
10 अगस्त (रविवार)ट्रेंट रॉकेट्स बनाम नॉर्दर्न सुपरचार्जर्सट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघमरात 10:30 बजे
11 अगस्त (सोमवार)मैनचेस्टर ओरिजिनल्स बनाम लंदन स्पिरिटओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टररात 11:00 बजे
12 अगस्त (मंगलवार)बर्मिंघम फीनिक्स बनाम ओवल इनविंसिबल्सएजबेस्टन, बर्मिंघमरात 11:00 बजे
13 अगस्त (बुधवार)सदर्न ब्रेव बनाम नॉर्दर्न सुपरचार्जर्सरोज बाउल, साउथैम्प्टनशाम 7:30 बजे
13 अगस्त (बुधवार)वेल्श फायर बनाम मैनचेस्टर ओरिजिनल्ससोफिया गार्डन्स, कार्डिफरात 11:00 बजे
14 अगस्त (गुरुवार)लंदन स्पिरिट बनाम ट्रेंट रॉकेट्सलॉर्ड्स, लंदनरात 11:00 बजे
15 अगस्त (शुक्रवार)नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स बनाम बर्मिंघम फीनिक्सहेडिंग्ले, लीड्सरात 11:00 बजे
16 अगस्त (शनिवार)ट्रेंट रॉकेट्स बनाम सदर्न ब्रेवट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघमशाम 7:00 बजे
16 अगस्त (शनिवार)ओवल इनविंसिबल्स बनाम वेल्श फायरद ओवल, लंदनरात 10:30 बजे
17 अगस्त (रविवार)मैनचेस्टर ओरिजिनल्स बनाम नॉर्दर्न सुपरचार्जर्सओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टरशाम 7:00 बजे
17 अगस्त (रविवार)बर्मिंघम फीनिक्स बनाम लंदन स्पिरिटएजबेस्टन, बर्मिंघमरात 10:30 बजे
18 अगस्त (सोमवार)सदर्न ब्रेव बनाम ओवल इनविंसिबल्सरोज बाउल, साउथैम्प्टनरात 11:00 बजे
19 अगस्त (मंगलवार)ट्रेंट रॉकेट्स बनाम मैनचेस्टर ओरिजिनल्सट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघमरात 11:00 बजे
20 अगस्त (बुधवार)वेल्श फायर बनाम सदर्न ब्रेवसोफिया गार्डन्स, कार्डिफशाम 7:30 बजे
20 अगस्त (बुधवार)लंदन स्पिरिट बनाम नॉर्दर्न सुपरचार्जर्सलॉर्ड्स, लंदनरात 11:00 बजे
21 अगस्त (गुरुवार)ओवल इनविंसिबल्स बनाम ट्रेंट रॉकेट्सद ओवल, लंदनरात 11:00 बजे
22 अगस्त (शुक्रवार)बर्मिंघम फीनिक्स बनाम वेल्श फायरएजबेस्टन, बर्मिंघमरात 11:00 बजे
23 अगस्त (शनिवार)नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स बनाम ओवल इनविंसिबल्सहेडिंग्ले, लीड्सशाम 7:00 बजे
23 अगस्त (शनिवार)लंदन स्पिरिट बनाम सदर्न ब्रेवलॉर्ड्स, लंदनरात 10:30 बजे
24 अगस्त (रविवार)वेल्श फायर बनाम ट्रेंट रॉकेट्ससोफिया गार्डन्स, कार्डिफशाम 7:00 बजे
24 अगस्त (रविवार)मैनचेस्टर ओरिजिनल्स बनाम बर्मिंघम फीनिक्सओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टररात 10:30 बजे
25 अगस्त (सोमवार)ओवल इनविंसिबल्स बनाम लंदन स्पिरिटद ओवल, लंदनरात 11:00 बजे
26 अगस्त (मंगलवार)नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स बनाम मैनचेस्टर ओरिजिनल्सहेडिंग्ले, लीड्सरात 11:00 बजे
27 अगस्त (बुधवार)ट्रेंट रॉकेट्स बनाम बर्मिंघम फीनिक्सट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघमरात 11:00 बजे
28 अगस्त (गुरुवार)सदर्न ब्रेव बनाम वेल्श फायररोज बाउल, साउथैम्प्टनरात 11:00 बजे
30 अगस्त (शनिवार)एलिमिनेटरद ओवल, लंदनरात 10:30 बजे
31 अगस्त (रविवार)फाइनललॉर्ड्स, लंदनरात 10:30 बजे

Tagged:

Ind vs Eng The Hundred cricket news England tour Gareth Batty
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर