इंग्लैंड दौरा खत्म होते ही वाशिंगटन सुंदर की बोर्ड ने चमकाई किस्मत, एशिया कप 2025 से पहले दिया शानदार ईनाम
Published - 06 Aug 2025, 11:13 AM | Updated - 06 Aug 2025, 11:23 AM

Table of Contents
Washington Sundar: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेली गई तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी 2025 अब समाप्त हो चुकी है। शुभमन एंड कंपनी की अगुवाई में युवा भारतीय टीम ने गेंद और बल्ले का जबरदस्त मिश्रण दिखाया और इंग्लिश परिस्थितियों में अंग्रेजों को ही धूल चटा दी। शुरुआती मैच गंवाने के बाद भारतीय टीम ने शानदार वापसी की और हर मुकाबले में इंग्लैंड को कड़ी चुनौती पेश की।
इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन का सुंदर जलवा देखने को मिला। हरफनमौला खिलाड़ी ने गेंद और बल्ले दोनों विभागों में अहम योगदान दिया, जबकि अब बोर्ड ने उनकी किस्मत को चमका दिया है। एशिया कप 2025 से पहले ही सुंदर को बोर्ड ने एक ऐसा ईनाम दिया है, जिसे वह हमने जीवन के सबसे करीब रखना चाहेंगे। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर सुंदर को बीसीसीआई ने क्या खास और नायाब ईनाम दिया है।
सुंदर को मिला खास ईनाम
इंग्लैंड दौरे पर अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से चमक बिखरने वाले वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को पांचवें टेस्ट में धमाकेदार जीत के बाद भारतीय टीम प्रबंधन के द्वारा इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज का मेडल दिया गया।
Washington Sundar won Impact Player Of The Series award. 🙇♂️ pic.twitter.com/1ZWdKpOobp
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 5, 2025
हालांकि, इस मेडल को हासिल करने की दौड़ में युवा कप्तान शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा भी लाइन में थे, लेकिन सर्व सम्मति से वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को यह खास मेडल दिया गया। सुंदर को भारतीय टीम के सीनियर हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने ये मेडल दिया था, तो पूरा ड्रेसिंग रूम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
मेडल पाने के बाद बोले Washington Sundar
भारतीय टीम के सीनियर बल्लेबाज रवींद्र जडेजा से मेडल पाने के बाद वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने कहा कि वह इस सीरीज में चार मुकाबले खेलकर बेहद खुश हैं। वह हमेशा से ही इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन करना चाहते थे। एक टीम के तौर पर हम यही सोचकर मैदान पर जा रहे थे और अपना शत-प्रतिशत दे रहे थे।
खासकर जो ऊर्जा क्षेत्ररक्षण के दौरान देखने को मिली, वह अद्भुत थी। हम हमेशा से ही एक दूसरे के लिए कंधे से कंधा मिलकर खड़े थे। इस सभी के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। बता दें कि, इंग्लैंड दौरे पर सुंदर का प्रदर्शन गेंद और बल्ले से काफी धमाकेदार रहा था। सुंदर (Washington Sundar) ने अपने हरफनमौला खेल से सभी का दिल जीत लिया था।
इंग्लैंड में दिखा सुंदर का जलवा
सीरीज में सुंदर (Washington Sundar) ने चार लगातार मैच खेले और उसमें कुल 284 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से एक शानदार शतक और एक अर्धशतकीय पारी देखने को मिली थी। वहीं, सुंदर ने बल्ले के अलावा गेंद से सात विकेट भी झटके थे।
लॉर्ड्स टेस्ट में सुंदर ने बेन स्टोर, जो रूट और जेमी स्मिथ जैसे बल्लेबाजों को चलता किया था, तो मैनेचेस्टर टेस्ट में उन्होंने पूरे पांच सत्र तक बल्लेबाजी की थी। जबकि लंदन के ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने 46 गेंदों पर तूफानी 53 रन बनाए थे और भारत की जीत में अहम योगदान दिया था।
एशिया कप 2025 में मिल सकता है मौका
इंग्लैंड दौरे पर खेले गए पांचवें टेस्ट में विस्फोटक पारी खेलने वाले वाशिंगटन सुंदर ने एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय दल में अपनी जगह पक्की कर ली है। सुंदर ने आखिरी टेस्ट की आखिरी पारी में सिर्फ 46 गेंदों पर 53 रन ठोक दिए थे, जिससे चलते आखिरी टेस्ट भारत ने 6 रन से अपने नाम किया था।
सुंदर के शानदार फॉर्म को देखते हुए उनका चयन एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया में किया जा सकता है, क्योंकि सुंदर न सिर्फ किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी कर सकते हैं, बल्कि वह कप्तान को क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में चार किफायती ओवर भी निकालकर देते हैं। यही कारण है कि सुंदर एशिया कप 2025 में भारत के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर