सूर्य़कुमार यादव के कप्तान बनते ही इन 3 खिलाड़ियों की होगी बल्ले-बल्ले, सीधे टीम इंडिया में मिलेगी एंट्री

author-image
Nishant Kumar
New Update
सूर्य़कुमार यादव के कप्तान बनते ही इन 3 खिलाड़ियों की होगी बल्ले-बल्ले, सीधे टीम इंडिया में मिलेगी एंट्री

Suryakumar Yadav: रोहित शर्मा के टी20 से संन्यास लेने के बाद टी20 की कमान कौन संभालेगा। इसका जवाब अगर किसी से पूछा जाए तो हर किसी की जुबान पर हार्दिक पांड्या का नाम है। लेकिन हालिया जानकारी के मुताबिक चयनकर्ता और हेड कोच गौतम गंभीर सूर्यकुमार यादव को अगले कप्तान के तौर पर देख रहे हैं। इस बात की पूरी संभावना है कि सूर्या भारत के अगले टी20 कप्तान होंगे। अगर सूर्या भारत के अगले कप्तान बनते हैं तो भारतीय टीम में तीन खिलाड़ियों को फायदा हो सकता है। टीम इंडिया में अचानक इन तीन खिलाड़ियों की किस्मत चमक सकती है।

Suryakumar Yadav के कप्तान बनते ही इन 3 खिलाड़ियों की होगी बल्ले-बल्ले!

ईशान किशन

सूर्यकुमार यादव ( Suryakumar Yadav ) कप्तान बनते हैं तो इशान किशन को फायदा हो सकता है। आपको बता दें कि किशन को बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था क्योंकि उन्होंने रणजी ट्रॉफी को नजरअंदाज किया था। ऐसे में बीसीसीआई ने भी उन्हें टीम इंडिया से नजरअंदाज कर दिया था। लेकिन सूर्या के कप्तान बनने के बाद उन्हें टीम इंडिया में दोबारा एंट्री का फायदा मिल सकता है।

ऐसा इसलिए क्योंकि ये दोनों मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं और दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं। अगर ईशान के टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने 32 टी20 मैच खेले हैं और टी20 में 796 रन बनाए हैं।

युजवेंद्र चहल

सिर्फ ईशान किशन ही नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव ( Suryakumar Yadav ) के कप्तान बनने से युजवेंद्र चहल को भी टीम इंडिया में फायदा मिल सकता है। आपको बता दें कि चहल को टीम मैनेजमेंट ने काफी समय से नजरअंदाज किया हुआ है। उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में भी चुना गया था।

लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। इससे पहले जिम्बाब्वे सीरीज में भी उनका चयन नहीं हुआ था। लेकिन सूर्या के कप्तान बनने के बाद उन्हें भी फायदा मिल सकता है। चहल ने टी20 इंटरनेशनल में 25.09 की औसत से 96 विकेट लिए हैं।

ऋतुराज गायकवाड़

सूर्यकुमार यादव ( Suryakumar Yadav ) के कप्तान बनने से ऋतुराज गायकवाड़ को भी टीम इंडिया में स्थाई जगह मिलने का फायदा मिल सकता है। आपको बता दें कि शुभमन गिल और यशवी जायसवाल की वजह से ऋतुराज टीम इंडिया में जगह नहीं बना पा रहे हैं। हालांकि गिल का प्रदर्शन टी20 में कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन फिर भी उन्हें मौके मिलते रहते हैं। वहीं रुतुराज ने अब तक काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया है।

लेकिन वह अब तक टीम इंडिया में अपनी जगह मजबूत नहीं कर पाए हैं। लेकिन सूर्या के कप्तान बनने के बाद उनकी किस्मत पलट सकती है। क्योंकि सूर्या अक्सर उनके साथ नजर आते हैं, जो साफ है। दोनों अच्छे दोस्त हैं। यही वजह है कि रुतुराज का चयन हो सकता है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 22 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने इस दौरान 633 रन बनाए हैं। उन्होंने भारत के लिए एक शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं

ये भी पढ़ें:रोहित-विराट और जसप्रीत बुमराह को गंभीर ने दी सरेआम धमकी! नहीं खेले घरेलू क्रिकेट तो टीम इंडिया से होंगे बाहर

team india ISHAN KISHAN Yuzvendra Chahal Ruturaj Gaikwad Suryakumar Yadav