रोहित शर्मा के संन्यास लेते ही इस गेंदबाज का हो जाएगा भुवनेश्नर जैसा हाल, प्लेइंग-XI में तो छोड़ो टीम में मौके मिलने के पड़ जाएंगे लाले

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अगर संन्यास का ऐलान कर देते हैं तो इस खिलाड़ी का भुवनेश्वर कुमार जैसा हाल हो जाएगा। हैरानी की बात तो ये है कि प्लेइंग-XI में मौका मिलना तो दूर की बात, उसके लिए स्क्वॉड में जगह बनाना मुश्किल हो जाएगा...।

author-image
CAH Cricket
New Update
As soon as Rohit Sharma retires this bowler Condition will be like Bhuvneshwar kumar he will yearn to get  chance in the team

Rohit Sharma: टीम इंडिया में कई युवा खिलाड़ियों की एंट्री हो रही है तो वहीं इसी के साथ कई खिलाड़ियों को टीम से बाहर भी किया जा रहा है। कोई संन्यास का ऐलान कर रहा है तो दूसरी तरफ नया खिलाड़ी डेब्यू कर रहा है। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव होते हुए नजर आ सकते हैं। 

अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संन्यास का ऐलान कर देते हैं तो एक गेंदबाज का करियर खत्म होने की कगार पर आ जाएगा। इस गेंदबाज का हाल भी भुवनेश्नर कुमार की तरह ही हो जाएगा जैसे उन्हें विराट कोहली की कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद बाहर कर दिया गया था। इस खिलाड़ी को प्लेइंग-XI में खेलना तो दूर की बात है टीम में सेलेक्शन होने के लाले पड़ते नजर आ रहे हैं। 

यह भी पढ़िए- 2025 में संन्यास का ऐलान कर देंगे हार्दिक पांड्या!, इस वजह से टीम इंडिया में नहीं करना चाहते वापसी

मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन में गिरावट

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन में इस साल की शुरूआत से ही गिरावट देखने को मिल रही है। उनकी गेंदबाजी में पुरानी वाली धार नजर नहीं आ रही है जिसके चलते वो ज्यादा विकेट भी नहीं निकाल पा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी जसप्रीत बुमराह का साथ देने में वो लगभग असफल से ही नजर आए हैं। साल 2023-24 में दक्षिण अफ्रीका के दौरे के बाद से ही उनका प्रदर्शन चिंता का विषय बना हुआ है। इसके बावजूद उन्हें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी कप्तानी में खुद को बार-बार साबित करने के मौके दे रहे हैं।

रोहित शर्मा के संन्यास लेते ही करियर खत्म!

Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के रिटायर होते ही सिराज के करियर पर भी ग्रहण लगता हुआ नजर आ सकता है। अक्सर ऐसा देखा जाता है कि कप्तान बदलने के साथ टीम में भी बदलाव होते हैं और कई खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है। ऐसा ही भुवनेश्वर कुमार के साथ भी हुआ था जब विराट कोहली ने टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ी थी। भुवनेश्वर कुमार का प्रदर्शन भी उन दिनों सवालों के घेरे में था और विराट की कप्तानी जाते ही उनकी टीम इंडिया से भी छट्टी हो गई थी।

ऑस्ट्रेलिया में वापसी का शानदार मौका 

साल 2024 मोहम्मद सिराज के लिए कुछ खास जाता हुआ नजर नहीं आया है जिसके चलते उनके ऊपर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टीम इंडिया में शामिल सिराज के पास वापसी करने का शानदार मौका होगा। अगर इस दौरे पर वो शानदार प्रदर्शन करते हैं औऱ टीम इस सीरीज में जीत हासिल करती है तो एक बार फिर से उनकी जगह टीम में पक्की हो सकती है। फिलहाल तो उनकी जगह पर तलवार लटकती हुई नजर आ रही है। सिराज ने साल 2024 में केवल 25 विकेट ही लिए हैं और इस दौरान उन्होंने 11 मुकाबले खेले हैं। ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के रिटायरमेंट लेने के बाद उनका यही हाल रहा तो टीम से हमेशा के लिए बाहर किये जा सकते हैं।

डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक की निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है। 

यह भी पढ़िए- टीम इंडिया में वापसी करने का इंतजार करते-करते थक गए हैं ये 3 खिलाड़ी, अब तंग आकर देश छोड़ने का कर लिया है फैसला!

team india Mohammed Siraj ind vs aus Rohit Sharma