New Update
Rohit Sharma: रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जिताने के बाद इस फॉर्मेट में अब ना खेलने का फैसला ऑफिशियल बता चुके हैं। उनके इस फॉर्मेट के छोड़ने के बाद लगातार अब एक सवाल लोगों के मन में चल रहा है कि उनकी जगह कौन लेगा? इसके साथ एक ऐसा खिलाड़ी है, जिसके करियर पर ग्रहण लगने वाला है. जिसकी भारतीय टीम से उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी. यानी अब इस खिलाड़ी का भारतीय टीम में लंबे समय तक जगह बना पाना मुश्किल है. कौन है ये खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं?
Rohit Sharma के संन्यास लेते ही इस खिलाड़ी के शुरू हो सकते हैं बुरे दिन?
- मालूम हो कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया में संजू सैमसन और ऋषभ पंत को विकेटकीपर के तौर पर चुना गया था।
- प्लेइंग 11 में सिर्फ पंत को मौका दिया गया था। लेकिन पंत का बल्ले से प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।
- बेशक उनकी विकेटकीपिंग बेहतरीन रही। उन्होंने भारत को कई मैच जिताए।
- लेकिन पंत की बल्लेबाजी बेहद खराब रही। उनकी बल्लेबाजी परिपक्व नहीं बल्कि तुक्का जैसी दिखी।
ऋषभ पंत बार-बार जिम्मेदारी लेने से भाग रहे हैं दूर
- आपको बता दें कि ऋषभ पंत लंबे समय से भारत के लिए खेल रहे हैं। लेकिन उन्हें टूर्नामेंट में देखकर एक बार भी नहीं लगा कि वो जिम्मेदारी ले रहे हैं या इसके लिए तैयार भी हैं।
- वे पूरे टूर्नामेंट में अजीबोगरीब शॉट खेलकर आउट हुए। हालांकि ऐसा नहीं है कि वो मुश्किल समय में परिस्थिति को संभालना नहीं सकते, लेकिन बार-बार आक्रामक रवैया अपनाने की वजह से टीम को बीच मझधार में छोड़ देते हैं।
- वैसे तो पंत के पास तकनीकि की कमी नहीं है। लेकिन बावजूद इसके वो पूरे टूर्नामेंट में अजीबोगरीब शॉट खेलने की वजह से चर्चाओं में बने रहे।
- यही वजह है कि सेमीफाइनल मैच में उनका अच्छा प्रदर्शन देखने को नहीं मिला और फाइनल मैच में तो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे।
- ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टीम इंडिया से बाहर जाते ही उनके बुरे दिन शुरू हो सकते हैं।
नए कोचिंग स्टाफ को पंत पर भरोसा करना मुश्किल
- ऋषभ पंत को टीम इंडिया से भी बाहर किया जा सकता है क्योंकि राहुल द्रविड़ समेत पूरा टीम मैनेजमेंट बदल जाएगा।
- ऐसे में हो सकता है कि नया कोचिंग स्टाफ उन पर इस तरह से बल्लेबाजी करने का भरोसा न करे।
- खासतौर पर टी20 क्रिकेट में। टी20 वर्ल्ड कप में विकेटकीपर के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 8 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 24.42 की औसत से सिर्फ 171 रन बनाए।
- इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 42 रन और स्ट्राइक रेट 127.61 रहा। पंत ने इस वर्ल्ड कप में 6 छक्के और 19 चौके लगाए।
ये भी पढ़ें: विराट कोहली संन्यास से कर सकते हैं वापसी, इस दिन खेलेंगे अंतिम टी20 विदाई मैच