कानपुर टेस्ट खत्म होते टीम इंडिया को झटका देगा ये चमत्कारी खिलाड़ी, संन्यास लेने का कर लिया है फैसला!
Published - 27 Sep 2024, 11:27 AM

Table of Contents
Team India : टीम इंडिया कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेल रही है। इस मैच को जीतकर भारतीय टीम बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करना चाहेगी। साथ ही वह WTC की अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी। इसके अलावा बांग्लादेश के खिलाफ एक भारतीय खिलाड़ी का आखिरी मैच होने वाला है। यानी वह कानपुर के मैदान पर आखिरी बार खेलते नजर आने वाले हैं। कौन है यह खिलाड़ी? आइए जानें
यह प्रतिभावान खिलाड़ी संन्यास लेकर Team India को झटका देगा
दरअसल यहां जिस टीम इंडिया (Team India) खिलाड़ी के संन्यास की बात हो रही है वह कोई और नहीं बल्कि आर अश्विन हैं। आपको बता दें कि आर अश्विन ने भारत के लिए कई मैच खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन भारत के लिए सबसे अहम है या यूं कहें कि अश्विन का प्रदर्शन भारत की जीत का चेहरा है। इसमें कोई शक नहीं है कि टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए दिग्गज ऑफ स्पिनर का प्रदर्शन अव्वल दर्जे का है। यही वजह है कि वह भारत के मुख्य खिलाड़ी हैं।
क्या आर अश्विन संन्यास लेंगे?
लेकिन आर अश्विन जल्द ही टीम इंडिया (Team India) को झटका दे सकते हैं। अश्विन फिलहाल 38 साल के हैं। इसका मतलब है कि वह अपने करियर के आखिरी दौर में हैं। वह जल्द ही संन्यास ले सकते हैं। इसका कारण यह है कि इस उम्र में खिलाड़ी अपनी फिटनेस बरकरार नहीं रख पाते हैं। उन्हें चोटों की समस्या ज्यादा होने लगती है। यही वजह है कि वह संन्यास का मन बना सकते हैं।
उन्होंने हाल ही में विमल कुमार के साथ हुए एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें किसी का रिकॉर्ड नहीं तोड़ना और जिस दिन उन्हें लगेगा कि वो क्रिकेट नहीं खेलना चाहते वो उसी दिन रिटायरमेंट का ऐलान कर देंगे। हालांकि वो दिन आए, ऐसा तो भारतीय फैंस नहीं चाहेंगे लेकिन उनके इस बयान आने के बाद से ही ये कयास तेज हो गए हैं कि वो कानपुर टेस्ट या फिर किसी भी समय संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
इस दिन संन्यास लेंगे अश्विन?
अगर भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचता है तो आर अश्विन जरूर संन्यास लेंगे। आपको बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में जिस तरह से समीकरण बन रहे हैं, उससे यह साफ है। भारत तीसरी बार फाइनल खेलने जा रहा है। लेकिन इस मैच के बाद टीम इंडिया(Team India) को आर अश्विन जैसे दिग्गज से झटका लगने वाला है।
ये भी पढ़ें : चेन्नई में आर अश्विन का करिश्मा
ये भी पढ़ें : आर अश्विन का कानपुर टेस्ट में बड़ा कारनामा, इस मामले में कुंबले-हरभजन को छोड़ा पीछे
Tagged:
r ashwin wtc 2024 final team india