Jay Shah: मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है. कुछ खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर अपनी जगह को सुनिश्चित भी कर चुके हैं. बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah)मौजूदा समय में कार्यभार संभाल रहे हैं. हालांकि इस लेख में हम बात कर रहे हैं उन तीन खिलाड़ियों के बार में, जिन्हें जय शाह के सचिव पद से हटते ही टीम इंडिया (Team India)में मौका मिल जाएगा. माना जा रहा है कि इन खिलाड़ियों को शाह की मौजूदगी में मौका नहीं मिलता है. कौन हैं वो तीन खिलाड़ी आईए जानते हैं.
मयंक अग्रवाल
टीम इंडिया से इन दिनों दूर चल रहे मयंक अग्रवाल ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच साल 2022 में खेला था. हालांकि इसके बाद वे अब तक टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाए हैं. मौजूदा समय में मयंक रणजी ट्रॉफी 2023-24 में हिस्सा ले रहे हैं और कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने अब तक खेले गए 4 मैच में दो शतक के अलावा 1 अर्धशतक लगाया है. ऐसे में उन्हें जल्द ही टीम इंडिया में मौका मिलने की उम्मीद है.
नीतीश राणा
टीम इंडिया के लिए केवल 1 वनडे और 2 टी-20 मैच खेलने वाले नीतीश राणा को भी भारतीय टीम में कम मौके दिए जाते हैं. साल 2021 में उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज़ मे मौका दिया गया था. इसके बाद से वे भारतीय टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए हैं. हालांकि वे आईपीएल में शानदार खेल दिखाते हैं. वहीं इन दिनों रणजी में भी उन्होंने मुंबई के खिलाफ 106 रनों की शानदार पारी खेली थी. ऐसे में उन्हें मौका दिया जा सकता है.
पृथ्वी शॉ
साल 2018 में भारतीय टीम की ओर से डेब्यू करने वाले पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए आखिरी मैच साल 2021 में खेला. खराब फॉर्म की वजह से उन्हें भारतीय टीम से नज़रअंदाज़ कर दिया गया. बाद में वे इंग्लैंड में आयोजित होने वाली घरेलू वनडे कप में 244 और 125 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. हालांकि इस मैच के बाद से वे चोटिल हो गए थे और उनका एनसीए में रिहैब चल रहा है. उन्हें भी जल्द टीम इंडिया में मौका मिलने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: शिखर धवन का जीवन परिचय, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ दिलचस्प जानकारियां
ये भी पढ़ें: शिखर धवन का जीवन परिचय, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ दिलचस्प जानकारियां