गौतम गंभीर के हेड कोच बनते ही ऋषभ पंत की शुरू होगी टीम इंडिया से उलटी गिनती, मनपसंद इस खिलाड़ी को देंगे मौका
By Rubin Ahmad
Published - 02 Jul 2024, 11:30 AM

Gautam Gambhir: राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त होने के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का नाम नए हेड कोच की रेस में सबसे ऊपर चल रहा है. रिपोर्ट्स की माने तो गंभीर श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम के साथ पहला असाइनमेंट ज्वॉइन कर सकते हैं. वहीं अगर गंभीर टीम इंडिया के प्रमुख हेड कोच बनते हैं तो विकेट कीपरबल्लेबाज ऋषभ की उलटी गिनती शुरू हो सकती है. उन्हें लिए भारतीय टीम के दरवाजे बंद हो सकते हैं जबकि गंभीर इस विकेटकीपर बल्लेबाज के टीम में वापसी का चांस दे सकते हैं.
Gautam Gambhir के कोच बनने पर पंत का कटेगा पत्ता
- गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के हेड कोच का पदभार संभाल सकते हैं.
- इस दौरे पर सीनियर प्लेयर्स की वापसी हो सकती है. वनडे और टेस्ट में रोहित शर्मा को कप्तानी करते हुए देखा जा सकता है.
- वहीं लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे केएल राहुल को श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टेस्ट में चुना जा सकता है.
- जबकि ऋषभ पंत को बाहर किया जा सकता है. वह आईपीएल और टी20 विश्व कप के बाद लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं.
- ऐसे में चयनकर्ता पंत को आराम देकर केएल राहुल की वापसी पर मोहर लगा सकते हैं.
केएल राहुल की लंका दौरे पर हो सकती है वापसी
- केएल राहुल ने आखिरी बार पिछले साल दिसंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच खेला था.
- जबकि जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेला था. इस सीरीज में चोटिल होने की वजह से उन्हें बाहर होना पड़ गया था.
- तब से केएल राहुल टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं. लेकिन, जुलाई में वह श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम के साथ उड़ान भर सकते हैं.
टी20 विश्व कप 2024 में नहीं मिली जगह
- ऋषभ पंत ने कार एक्सीडेंट के बाद IPL 2024 में वापसी की. वह इस दौरान कीपिंग और बल्लेबाजी में अच्छी लय में नजर आए.
- जिसकी वजह से उन्हें चयनकर्ताओं ने टी20 विश्व कप 2024 के स्क्वाड में शामिल किया.
- जबकि सीनियर प्लेयर केएल राहुल को बाहर का रास्ता दिखा दिया. लोकेश राहुल का इस फैंसले से दिल टूट गया था.
- उन्होंने सोशल मीडिया पर टी20 विश्व कप में सिलेक्शन नहीं होने पर दिल टूटने वाली इमोजी लगा थी.
यह भी पढ़े: गौतम गंभीर को सिर्फ वनडे टी20 के लिए बनाया गया हेड कोच, टेस्ट में ये दिग्गज बनेगा भारतीय टीम का गुरू
Tagged:
indian cricket team kl rahul Gautam Gambhir