"हां मैंने गांजा फूंका था", शाहरुख खान के बेटे ने NCB के सामने किया था स्वीकार

Published - 29 May 2022, 03:42 PM | Updated - 24 Jul 2025, 04:05 AM

Aryan Khan

Aryan Khan: कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान कुछ समय पहले ड्रग ऑन क्रूज़ मामले में बुरी तरह फस गए थे. उनको इसमें जेल भी हुई थी. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी ने पिछले साल अक्टूबर में एक क्रूज़ जहाज़ में छापा मारा था जिसमें 20 में से 14 को ड्रग्स की कथित ज़ब्ती के मामले में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि उसमे से आर्यन खान (Aryan Khan) समेत 6 लोगों को उनके खिलाफ सबूत ना मिलने की वजह से रिहा कर दिया गया है.

"हां मैंने गांजा फूंका था"- Aryan Khan

Aryan Khan

चार्जशीट के मुताबिक, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यरो के सामने किंग खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) ने इस बात को स्वीकार किया था कि उन्होंने 2018 में अमेरिका में गांजा पीना शुरू किया था. यह उनके ग्रेजुएशन की समय की बात है. आपको बता दें कि आर्यन नींद ना आने की परेशानी से जूझ रहे थे, ऐसे में उन्होंने इंटरनेट पर पड़ा था कि गांजा पीने से सोने में आसानी होती है.

इतना ही नहीं बल्कि आर्यन ने एनसीबी से इस बात का भी ज़िक्र किया कि मुंबई के बांद्रा में भी वह एक डीलर को जानते हैं. ग़ौरतलब है कि वह उसका नाम या पता नहीं जानते. क्योंकि डीलर अपनी दोस्त की मदद से ही डील करता था.

केकेआर आईपीएल 2022 में नहीं कर पाई कमाल

KKR Out of IPL 2022

शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन आईपीएल 2022 में काफी निराशाजनक रहा. टीम अपने फैंस की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई. टाटा आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 के दौरान केकेआर ने नए कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ एक पूरी नई टीम तैयार की थी.

आईपीएल 2022 का आगाज़ टीम ने ज़बरदस्त अंदाज़ में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर किया था. ऐसा लग रहा था कि केकेआर आराम से प्लेऑफ में क्वालीफाई कर जाएगी. लेकिन एक के बाद एक लगातार खराब परफॉर्मेंस की वजह से टीम मैच हारती गई और देखते ही देखते टूर्नामेंट से एलिमिनेट हो गई. कोलकाता ने इस साल लीग स्टेज के खेले गए अपने 14 मुकाबलों में से केवल 6 मैचों में जीत हासिल की. ऐसे में उन्होंने 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में सांतवे पायदान पर खत्म किया.

Tagged:

IPL 2022 kkr Kolkata Knight Riders Shahrukh Khan Aryan khan