IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन अब से कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है. आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. पहला मैच गत चैंपियन सीएसके और आरसीबी के बीच खेला जाएगा. इस सीजन की शुरुआत से पहले बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर बड़ा कदम उठाया है. इस बात का खुलासा हाल ही में आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने किया है. उन्होंने अपना बयान देकर भारतीय क्रिकेट में सनसनी मचा दी है. आइए पहले जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा.
IPL 2024 के शुरू होने से पहले आई बड़ी खबर
दरअसल, भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज खत्म होने के साथ ही भारतीय क्रिकेट का फोकस अब आईपीएल 2024 (IPL 2024) पर केंद्रित हो गया है. ऐसे में आगामी सीजन की शुरुआत से पहले अरुण धूमल ने ऐलान किया है कि 2025 इंडियन प्रीमियर लीग से पहले मेगा ऑक्शन होगा. इस बात की पुष्टि लीग के मौजूदा चेयरमैन धूमल ने स्पोर्टस्टर से बात करते हुए की. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि 2025 की मेगा नीलामी में फ्रेंचाइजी केवल तीन से चार खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती हैं और फिर बाकी टीम को मेगा नीलामी से अन्य खिलाड़ियों को खरीद सकती हैं. ऐसे में हर टीम में बदलाव होंगे.
हम निश्चित तौर पर मेगा ऑक्शन करेंगे- अरुण धूमल
आईपीएल 2024 (IPL 2024) की शुरुआत से पहले स्पोर्टस्टार से बात करते हुए धूमल ने कहा,
“हम निश्चित रूप से एक मेगा नीलामी करेंगे, जहां आपको तीन-चार खिलाड़ियों का चयन कर रिटेन करना होगा और फिर आपके पास एक नई टीम होगी. इससे यह और अधिक रोचक हो जाएगा . साथ ही ये प्रारूप जारी रहेगा. उम्मीद है कि मेगा नीलामी उतनी ही बड़ी और अच्छी होगी जितनी पहले थी. अफगानिस्तान जैसी टीमों को भी फायदा हुआ है क्योंकि उनके कई खिलाड़ी भी अपनी प्रतिभा दिखाने में सफल रहे हैं.”
कई क्रिकेटरों के लिए किस्मत आजमाने का मौका
इंडियन प्रीमियर लीग की मेगा नीलामी स्वाभाविक रूप से कई क्रिकेटरों के लिए अपनी किस्मत आजमाने का मौका है, जिस तरह भारतीय घरेलू क्रिकेटरों को मेगा नीलामी में मौका मिल सकता है. उसी तरह कई विदेशी क्रिकेटरों को भी आईपीएल टीमें मिल सकती हैं. एक तरफ जहां आईपीएल मेगा ऑक्शन की खबर सुनकर क्रिकेट प्रेमी उत्साहित हो रहे हैं. साथ ही आईपीएल 2024 (IPL 2024) की शुरुआत के लिए भी क्रिकेट प्रेमी दिन गिन रहे हैं. बीसीसीआई ने 22 मार्च से 7 अप्रैल तक कुल 21 आईपीएल मैचों के आंशिक कार्यक्रम की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया में मौका मिलते ही फ्लॉप, लेकिन IPL में भूखे शेरों की तरह रन बनाएगा ये भारतीय बल्लेबाज