Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) दुनिया के दिग्गज ऑल राउंडरों में शुमार होते हैं. पांड्या अपनी घातक गेंदबाजी और विस्फोटक बल्लेबाजी से मैच का रुख पलटने का माद्दा रखते हैं. हालांकि हार्दिक वनडे विश्व कप 2023 में गेंदबाजी करते समय चोटिल हो गए थे. जिसकी वजह से उन्हें टूर्नामेंट बीच में ही छोड़ना पड़ा.
फिलहाल पांड्या टीम का हिस्सा नहीं है. उनका सिलेक्शन ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए नहीं हुआ. उनकी कमी को पूरा कर पाना थोड़ा मुश्किल होता है. ऐसे में भारत को पांड्या जैसा घातक ऑल राउंडर जल्द ही मिल सकता है. क्योंकि हम जिस प्लेयर के बारे में आपको बता रहे हैं. वह एशिया कप 2023 में गेंद और बल्ले से धमाल मचा रहा है.
भारत को मिला Hardik Pandya जैसा बेहतरीन ऑलराउंडर
अंडर-19 एशिया कप 2023 (Asian Cricket Council Under-19s Asia Cup 2023) दुबई में खेला जा रहा है. जिसमें भारत ए की टीम ने भी हिस्सा लिया. अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले मैच में अर्शिन कुलकर्णी (Arshin Kulkarni) ने ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की तरह गहरी छाप छोड़ी है. अर्शिन कुलकर्णी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गेंद और बल्ले से अपनी गहरी छाप छोड़ी.
उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 105 गेंदों में 70 रनों की मैच जीताऊ पारी खेली. इस दौरान कुलकर्णी के बल्ले 4 चौके भी देखने को मिले. वहीं जब कप्तान उन्हें गेंदबाजी करने के लिए गेंद थमाई तो अर्शिन ने कमाल कर दिया. उन्होंने 8 ओवरों में सिर्फ 29 रन खर्च किए और 3 बड़े विकेट अपने खाते में जोड़ लिए. खेल पंड़ितों का मानना है कि भविष्य में यह युवा खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कमी पूरी कर सकता है.
भारत ने पहले मैच में अफगानिस्तान को चटाई धूल
भारत ए और अफगानिस्तान ए (IND A vs AFG A) का शुक्रवार अंडर-19 एशिया कप 2023 में आमना-सामना हुआ. अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरो में सिर्फ 173 रन बनाए. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की युवा टीम ने इस मैच को 7 विकेट और 73 बॉल शेष गेंद रहते ही जीत लिया. भारत को इस में मिली जीत के हीरों अर्शिन कुलकर्णी (Arshin Kulkarni) रहे. जिन्होंने 73 और 3 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने अपने इस प्रदर्शन से मैच का रुख ही पलट दिया.
ARSHIN KULKARNI, THE STAR OF INDIA U-19....!!!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 8, 2023
70* runs with bat & 3 wicket with ball against Afghanistan in Asia Cup - he is a batting all-rounder, who bowls quick, a big big future ahead for the main man from Maharashtra. pic.twitter.com/LE2PVjkMuK