अर्शदीप सिंह का छोटा भाई जिताएगा एमएस धोनी को छठी ट्रॉफी, 2.20 करोड़ में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बनेगा मैच विनर

Published - 17 Mar 2025, 07:53 AM

अर्शदीप सिंह का छोटा भाई जिताएगा एमएस धोनी को छठी ट्रॉफी, 2.20 करोड़ में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बन...
अर्शदीप सिंह का छोटा भाई जिताएगा एमएस धोनी को छठी ट्रॉफी, 2.20 करोड़ में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बनेगा मैच विनर Photograph: ( Google Image )

पंजाब किंग्स ने अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को रिलीज कर दिया था. लेकिन मेगा ऑक्शन में खरीदने के लिए प्रीति जिंटा ने ऐडी चोटी का दमखम लगा दिया और सभी फ्रेंचाइजियों को चकमा देते हुए अर्शदीप सिंह को 18 करोड़ में खरीद लिया. इतना पैसा खर्च करने के पीछे एक वजह कि अर्शदीप एक मैच विनर खिलाड़ी. आखिरी ओवर्स में काफी किफायती साबित होते हैं. वहीं उनके छोटे भाई के रूप में चेन्नई सुपर किंग्स को बाएं हाथ का एक घातक गेंदबाज मिला है जो IPL 2025 में अपनी गेंदबाजी से CSK को फाइनल जीता सकता है. आइए आपको बताते हैं होनहार खिलाड़ी के बारे में..

Arshdeep Singh का छोटा भाई CSK को जीताएगा IPL ?

Arshdeep Singh का छोटा भाई CSK को जीताएगा IPL ?
Arshdeep Singh का छोटा भाई CSK को जीताएगा IPL ? Photograph: ( Google Image )

आईपीएल 2025 की टीम में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के छोटे मुंहभोले भाई IPL 2025 में खेलते हुए नजर आए, जिनका नाम गुरजपनीत सिंह (Gurjapneet Singh) है. पंजाब में पैदा हुए हैं. गुरजपनीत एक बाएं हाथ के तेज गेंजबाज है. अर्शदीप सिंह को अपने भाई की तरह मानते हैं. उन्हीं की तरह क्रिकेट में कामयाबी हासिल करना चाहते हैं. गुरजपनीत सिंह ने सफलता की पहली सीढ़ी पर कदम रख दिया है. मेगा ऑक्शन में CSK की टीम ने तमिलनाडू के इस तेज गेंदबाज को 2.20 करोड़ में खरीदा. जबकि उन्होंने अपना बेस प्राइज 30 लाख रूपये रखा था.

बता दें कि गुरजपनीत सिंह इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 9 विकेट चटका चुके हैं. अब आईपीएएल में चेन्नई के खेलते हुए नजर आएंगे. वही कप्तान धोनी को ऐसे होनहार खिलाड़ियों को निखारना आता है.गुरजपनीत सिंह के पास ठीक ठाक पेश है. सटीक लाइन लेंथ पर गेंदबाजी करते हैं धोनी के छाया में रहेगे को वह आईपीएल 2025 में चेन्नई के लिए एक मैच विनर साबित हो सकते हैं.

तमिल नाडु प्रीमियर लीग में मनवा चुके हैं लोहा

गुरजपनीत सिंह (Gurjapneet Singh) एक प्रतिभाशाली गेंदबाजों में एक हैं, तमिल नाडू प्रीमियर लीग में अपनी गेंदबाजी का जौहर दिखा चुके हैं. 2021 में उन्होंने इस लीग में डेब्यू किया था. गुरजपनीत ने 7 विकेट लिए. जबकि उन्होंने मदुरई पैंथर्स के साल 2025 में 15 विकेट लिए. उन्होंने अपनी इस प्रदर्शन से आईपीएल की फ्रेंचाइजियों को काफी प्रभावित किया. अब आईपीएल की 5 बार विजेता टीम का हिस्सा है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प वह आईपीएल में अपनी कैसी छाप छोड़ पाते हैं.

यह भी पढ़े: "उससे बड़ा कोई दुनिया में...", विराट कोहली को इस गेंदबाज से लगता है डर, IPL 2025 से पहले किया बड़ा खुलासा

Tagged:

Arshdeep Singh csk IPL 2025