अर्शदीप सिंह की चमकी किस्मत, खेलेंगे होबार्ट टी20, हर्षित राणा नहीं इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस
Published - 01 Nov 2025, 12:17 PM | Updated - 01 Nov 2025, 01:02 PM
Table of Contents
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच पांच मैचों की T20 श्रृंखला खेली जा रही है जिसके दो T20 मुकाबले खेले जा चुके हैं। एक मुकाबला रद्द हुआ है और दूसरे T20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को मात दे दी है।
अब होबार्ट में 2 नवंबर को तीसरा T20 मुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की किस्मत चमक गयी है और वह होबार्ट में होने वाले तीसरे T20 मुकाबले में खेल सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं वह किसको रिप्लेस कर सकते हैं।
मेलबर्न T20 में टीम इंडिया की हुई हार
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए दूसरे T20 मुकाबले में भारतीय टीम को 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में भारतीय टीम की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप रही। अभिषेक शर्मा को छोड़कर इस मुकाबले में कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल सका। इस मुकाबले में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को एक बार फिर से प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया। इसके लिए टीम मैनेजमेंट और गौतम गंभीर की जमकर आलोचना भी हो रही है।
लेकिन अब होबार्ट में होने वाले टी20 मुकाबले में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इस मुकाबले में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) हर्षित राणा को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को रिप्लेस कर सकते हैं चलिए आपको बताते हैं।
होबार्ट टी20 में मिल सकता है Arshdeep Singh को खेलने का मौका
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 2 नवंबर को होबार्ट के मैदान पर तीसरा टी20 मुकाबला खेला जाना है। इस तीसरे मुकाबले में बाएं हाथ के तेज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को खेलने का मौका मिल सकता है। उन्हें केनबरा और मेलबर्न में खेले गए शुरुआती दोनों T20 मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला।
उनकी जगह हर्षित राणा लगातार प्लेइंग इलेवन में खेलते हुए दिखाई दिए। लेकिन अब अर्शदीप सिंह होबार्ट में प्लेइंग इलेवन में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। वह हर्षित राणा को नहीं बल्कि शिवम दुबे को रिप्लेस कर सकते हैं। शिवम दुबे मेलबर्न में खेले गए T20 मुकाबले में बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर सके थे। ऐसे में उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : मेलबर्न टी20 में खेले थे ये 3 खिलाड़ी, लेकिन होबार्ट टी20 से कोच गंभीर कर रहे प्लेइंग इलेवन से छुट्टी
T20 में 100 विकेट हासिल कर चुके हैं अर्शदीप
भारतीय टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की बात की जाए तो T20 क्रिकेट में अर्शदीप भारत के लिए अब तक 100 से ज्यादा विकेट हासिल कर चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद उन्हें भारत की प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिल रही है। उनका प्रदर्शन हमेशा T20 फॉर्मेट में दमदार रहा है। लेकिन अब टीम के हेड कोच गौतम गंभीर होबार्ट T20 में अर्शदीप सिंह को खेलने का मौका दे सकते हैं।
होबार्ट T20 के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा,संजू सैमसन, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह,अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
यह भी पढ़ें : BCCI Salary Leak! मेंस बनाम वुमेंस क्रिकेटर्स की कमाई देखकर हैरान रह जाएंगे आप, जानें किसे मिलते हैं ज़्यादा पैसे?