अर्शदीप सिंह की चमकी किस्मत, पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में एंट्री, इस खिलाड़ी की खायेंगे जगह

Published - 11 Sep 2025, 01:02 PM | Updated - 11 Sep 2025, 01:11 PM

Arshdeep Singh की चमकी किस्मत, पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में एंट्री, इस खिलाड़ी की खायेंगे जगह

Arshdeep Singh: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का सबसे हाई वोल्टेज मुकाबला 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेला जाएगा. फैंस इस मुकाबले का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दोनों के बीच क्रिकेट प्रेमियों को हर बार की तरह दिल थाम देने वाला मैच देखने को मिल सकता है.

पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) प्लेइंग-11 में बड़े बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकते है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को मौका मिल सकता है. उनकी वापसी होने पर पहले मैच में यूएई के खिलाफ खेलने वाले इस खिलाड़ी को बेंच पर बैठना होगा.

पाकिस्तान मैच में प्लेइंग-11 का हिस्सा होंगे Arshdeep Singh

यूएई को चारो खाने चित्त करने के बाद टीम इंडिया का अगला लक्ष्य पड़ेसी मुल्क पाकिस्तान टीम को पूरी तरह से पराजित करना करना है. एशिया कप 2025 का छठा मुकाबला भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच 14 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा. इस महामुकाबले से पहले हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव टीम में कुछ बड़े बदलाव कर सकते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग-11 में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. टीम इंडिया 2 तेज गेंदबाजों के साथ जा सकती है. जसप्रीत बुमराह के अलावा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को एकादश में शामिल किया जा सकता है. अर्शदीप ने टी20 में शानदार प्रदर्शन किया है.

अर्शदीप सिंह को बाहर रखने की गलती नहीं करेंगे सुर्या-गंभीर!

यूएई के खिलाफ देखा गया था कि भारत का तेज गेंदबाजी आक्रमण काफी कमजोर नजर आया था. जसप्रीत बुमराह के अलावा कोई स्पेशलिस्ट दूसरा तेज गेंदबाज प्लेइंग-11 में शामिल नहीं था. हालांकि विकल्प के रूप में हार्दिक पांड्या का इस्तेमाल किया गया था. मगर, वह उतने कारगर साबित नहीं हुए. कप्तान ने उनसे पहला ओवर कराया. जिसमें पांड्या ने 10 रन लुटा दिए.

ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव किसी भी हालात में अपने मुख्य तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को एकादश से बाहर नहीं रखा चाहेंगे. उन्होंने हमेशा से ही अच्छी बॉलिंग की है. अर्शदीप के पास अच्छी रफ्तार है और वो नई गेंद को स्विंग कराने में माहिर हैं. इसके अलवा डेथ ओवर्स में काफी किफायती गेंदबाजी करते हैं. जिसकी वजह से उनकी पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग-11 में एंट्री हो सकती है.

पाकिस्तान के खिलाफ है अच्छा रिकॉर्ड

टीम इंडिया के मुख्य तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने भारत के लिए 63 मैच खेले हैं. जिसमें 71 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे हैं. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा जब जब बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को मौका मिला है तो उन्होंने अपना बेस्ट ही दिया है. अर्शदीप ने पाकिस्तान के खिलाफ 2022-2024 से लेकर 4 मैच खेले हैं. इस दौरान 7.85 की शानदार इकॉनॉमी से 7 विकेट अपने नाम किए हैं.

अक्षर पटेल की हो सकती है छुट्टी

भारत ने यूएई के खिलाफ 3 ऑल राउंडर प्लेइंग-11 में शामिल किए थे. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पाकिस्तान के खिलाफ मुख्य ऑल राउंडर होंगें. जबकि शिवम दुबे ने 3 विकेट लेकर अपनी दावेदारी मजबूत कर दी है.ऐसे में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की वापसी पर अक्षर पटेल (Axar Patel) को बाहर को बाहर किया जा सकता है.

बता कि स्पिनर गेंदबाज के रू में वरूण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव (Varun Chakravarthy and Kuldeep Yadav) एकादश का हिस्सा हो सकते हैं. जिन्हें दुबई की धीमी पिचो से बाहर रखना संभव नहीं है. यह दोनों पिच से मदद मिलने पर पाकिस्तान के लिए काल साबित हो सकते हैं. जिसकी वजह से स्पिन ऑल राउंडर का अक्षर पटेल पर गाज गिर सकती है.

यह भी पढ़े : भारत-पाकिस्तान एशिया कप 2025 मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाफ कोर्ट में दर्ज हुआ केस, बिना खेले ही रद्द होगा मुकाबला, जानिए पूरा मामला

Tagged:

Suryakumar Yadav Arshdeep Singh axar patel india vs pakistan Asia Cup 2025 IND vs PAK 2025
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर

भारत और पाकिस्तान का मैच एशिया कप 2025 में 14 सितंबर 2025 को होगा.

एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 10 मैच जीते हैं.