अर्शदीप सिंह का मैनचेस्टर टेस्ट में डेब्यू करने का टूटा सपना, इस वजह से गौतम गंभीर ने प्लेइंग-XI से किया बाहर

Published - 18 Jul 2025, 09:39 AM | Updated - 18 Jul 2025, 09:43 AM

Arshdeep Singh

Arshdeep Singh: भारत बनाम इंग्लैंड (India vs England) के बीच के बीच श्रृंखला का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत 23 जुलाई से होगी। लॉर्ड्स टेस्ट में 22 रन की करीबी हार झलने के बाद भारतीय टीम ने गुरुवार को फिर से अभ्यास शुरू कर दिया था।

भारतीय दल ने गुरुवार को बेकेनहम में प्रैक्टिस सेशन किया, जिसमें सभी खिलाड़ियों ने भाग लिया। वहीं, उम्मीद थी कि मैनचेस्टर टेस्ट में अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जा सकता है लेकिन अब कोच गंभीर ने उन्हें बाहर करने की पूरी तैयारी कर ली है। ना चाहते हुए भी गंभीर को अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर करना पड़ेगा।

Arshdeep Singh का टूटा सपना

मैनचेस्टर टेस्ट से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को पहली बार सफेद जर्सी में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल सकता है, लेकिन उससे पहले ही वह चोटिल हो गए हैं।

दरअसल, नेट्स में अर्शदीप सिंह साईं सुदर्शन को बॉलिंग कर रहे थे तो साईं ने एक शॉट सीधे बल्ले से खेला और फॉलो थ्रू में गेंद को रोकने के प्रयास में अर्शदीप सिंह के बाएं हाथ में कट लग गया। बता दें कि, अर्शदीप सिंह इसी हाथ से गेंदबाजी करते हैं।

सहायक कोच ने दी जानकारी

टीम इंडिया के सहायक कोच रेयान टेन डोशेट ने अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को लेकर जानकारी दी कि,

‘’वे गेंदबाजी के दौरान साईं सुदर्शन के शॉट को रोकते समय चोटिल हो गए। उनके हाथ में कट लगा है और अब यह देखना होगा कि यह कितना गहरा है। अर्शदीप सिंह को गेंद लगने के बाद तुरंत मेडिकल टीम उन्हें डॉक्टर के पास लेकर गई है और अगर उन्हें हाथ में टांके लगाए जाते हैं तो फिर यह हमारी आगे की रणनीति पर पानी फेर सकता है।’’

चौथा टेस्ट मिस कर सकते हैं अर्शदीप सिंह

भारत बनाम इंग्लैंड (India vs England) के बीच चौथे टेस्ट में डेब्यू के लिए अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। लेकिन उससे पहले ही वह चोटिल होकर बाहर हो गए हैं। अभी तक अर्शदीप की चोट की गंभीरता स्पष्ट नहीं है, लेकिन अगर उन्हें टांके लगाए जाते हैं तो फिर इस स्थिति में वह चौथा टेस्ट मिस कर सकते हैं जो कि भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है।

दरअसल, प्रसिद्ध कृष्णा फॉर्म में नहीं हैं, जबकि बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत चौथे टेस्ट में आराम दिया जा सकता है। वहीं, आकाश दीप भी लॉर्ड्स टेस्ट में लंगड़ाते हुए चलते दिखे थे, जिसके बाद भारतीय टीम के कप्तान और कोच की चिंताएं बढ़ गई हैं।

मैनचेस्टर टेस्ट से करुण नायर बाहर, प्लेइंग 11 में 12 हजार से अधिक रन बनाने वाले स्टार बल्लेबाज को डेब्यू का मौका

Tagged:

Gautam Gambhir Arshdeep Singh ENG vs IND cricket news England vs India Arshdeep Singh Injury
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर