New Update
अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने टी20 वर्ल्ड कप में अपनी तेज गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया था। उनकी बाएं हाथ की गेंदबाजी देखकर हर कोई दीवाना हो गया था। यही वजह है कि गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद उन्हें भारत की वनडे टीम में मौका दिया गया। इतना ही नहीं, जिस तरह से उन्हें मौके मिल रहे थे। वह जल्द ही टेस्ट डेब्यू में करेंगे, ऐसा टीम इंडिया के कोच भी दावा कर चुके हैं कि उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में मौका मिल सकता है। लेकिन अब उन्हें इसके लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा। क्या है इसकी वजह आइये जानते हैं?
Arshdeep Singh को टेस्ट में डेब्यू करने के लिए करना पड़ेगा इंतजार
- आपको बता दें कि जब बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान हुआ था, तो यहां अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) का नाम न देखकर हर कोई हैरान था। क्योंकि बीसीसीआई के चयनकर्ता उन्हें इस तरह आजमा रहे थे, तो ऐसा लग रहा था कि अर्शदीप टेस्ट में भी भारत के लिए खेलने वाले हैं।
- ताकि भारत को एक नया बाएं हाथ का गेंदबाज मिलने वाला है । लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के ऐलान के वक्त इस खिलाड़ी का नाम नहीं था। बांग्लादेश सीरीज के लिए भारतीय टीम में बाएं हाथ के गेंदबाज के तौर पर यश दयाल का नाम है।
यश दयाल को मिला मौका
- यश दयाल का नाम टीम में रखने से यह साफ है कि बीसीसीआई किसी नए बाएं हाथ के गेंदबाज पर निवेश करना चाहता है, जो टीम इंडिया में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के लिए टेंशन की बात है। हालांकि, यह साफ है कि चयनकर्ताओं ने अर्शदीप को मौका क्यों नहीं दिया।
- इसकी वजह हाल ही में हुई दलीप ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन है। साथ ही, वनडे में भारत के लिए उनका खराब प्रदर्शन। अगर हम पहले दलीप ट्रॉफी में अर्श के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने सिर्फ 2 विकेट लिए थे।
अर्शदीप सिंह का खराब प्रदर्शन
- अगर वनडे में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इस फॉर्मेट में भारत के लिए बेहद खराब शुरुआत की थी। फिर जून में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में उन्होंने बेहद खराब गेंदबाजी की थी। उन्होंने दो मैचों में 2 विकेट लिए थे।
- उनके प्रदर्शन से यह साफ है कि चयनकर्ताओं ने उन्हें टेस्ट में मौका क्यों नहीं दिया। हालांकि इसमें कोई शक नहीं है कि भविष्य में वह भारत के लिए टेस्ट में जगह नहीं बना पाएंगे। उन्हें मौका जरूर मिल सकता है। लेकिन इसके लिए उन्हें अपनी गेंदबाजी पर काम करना होगा। ताकि वह बेहतर प्रदर्शन कर सके
ये भी पढ़ें: 6 चौके- 5 छक्के.., पंजाब किंग्स के इस खूंखार ऑलराउंडर ने कंगारूओं को जी भर पीटा, 87 रन बनाकर दिलाई जीत