अर्शदीप को खालिस्तानी घोषित करने में विकिपीडिया ने रची थी साजिश! अब भारत सरकार ने लिया कड़ा एक्शन, भेजा नोटिस

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
Government of India took strong action against Wikipedia for calling Arshdeep Khalistani, notice sent

Arshdeep Singh: एशिया कप 2022 में सुपर 4 स्टेज के दूसरे मुकाबले में भारत और पाक आमने सामने थे. पाकिस्तान ने रिजवान और नवाज की शानदार बल्लेबाज़ी के चलते मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज की. पाकिस्तान की जीत के बाद कई लोग सोशल मीडिया पर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को काफी ट्रोल करने लगे थे क्योंकि नाजुक मौके पर उन्होंने एक महत्वपूर्ण कैच छोड़ दिया था. इसी बीच एक बड़ा खुलासा हुआ है. विकिपीडिया पर अर्शदीप की प्रोफाइल पर खालिस्तानी करार दिया गया है. इस मामले के सामने आने के बाद अब भारतीय सरकार विकिपीडिया के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है.

आईटी मंत्रालय ने दिया ये बड़ा बयान

publive-image

बता दें कि मैच में हारा की बड़ी वजह अर्शदीप के छोड़े गये कैच को बताते हुए लोग उनको खालिस्तान के जोड़ कर काफी गलत कमेंट कर रहे थे. इसी बीच कुछ असामाजिक तत्वों ने विकिपीडिया पर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के पेज पर कुछ बदलाव किया और उनका सम्बन्ध खालिस्तानी संगठन से जोड़ दिया. इसी मामले में पर अब भारतीय सरकार ने कड़ा एक्शन लेते हुए नोटिस जारी कर दिया है.

आईटी मंत्रालय से सामने आई जानकारी के अनुसार अर्शदीप सिंह के विकिपीडिया पेज पर खालिस्तान के समर्थन में होने का दावा कर दिया गया है. यह भारत में माहौल बिगाड़ने वाली हरकत समझते हुए हमने विकिपीडिया के अधिकारियों को नोटिस देने के साथ-साथ अर्शदीप के परिवार की सुरक्षा पर भी चर्चा की है.

पकिस्तान के खिलाफ़ छोड़ा था Arshdeep Singh ने एक आसान सा कैच

Arshdeep Singh Arshdeep Singh

रिजवान और नवाज की तूफानी बल्लेबाज़ी के बाद भुवी ने विकेट चटका कर मैच में वापसी करवाई लेकिन रवि बिश्नोई के आखरी ओवर में नए बल्लेबाज़ आसिफ अली ने बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में बल्ला घुमाया लेकिन गेंद बल्ले पर बीच में ना लग कर किनारे पर लगी. स्लॉग स्वीप करना आसिफ अली को भारी पड़ जाता लेकिन शोर्ट थर्ड मैन पर खड़े अर्शदीप (Arshdeep Singh) ने एक बेहद ही आसान सा कैच छोड़ दिया.

इस कैच छोड़ने के बाद आसिफ अली ने पाकिस्तान की जीत में अहम भूमिका निभाते हुए टीम को जीत दिलवाई. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनको काफी आलोचना की गयी है और उनको खालिस्तान से भी जोडकर ट्रोल किया जा रहा है.

विराट कोहली  और हरभजन उतरे बचाव में

publive-image

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने मैच के तुरंत बाद प्रेस कांफ्रेस में अर्शदीप (Arshdeep Singh) का समर्थन किया. उन्होंने कहा की गलती किसी से भी हो सकती है. ऐसे में गलती बताने से बेहतर है आगे आने वाले मैचों में गलती से सीखते हुए बेहतर खेलना. इसके अलावा पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी अर्शदीप का साथ देते हुए कहा की वो एक चैंपियन गेंदबाज़ है. उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा की हमको उसकी आलोचना ना करते हुए उनका साथ देने चाहिए क्योकि कोई भी जान बुझकर कैच नहीं छोड़ता है. उनको ट्रोल करने वालो को शर्म आणि चाहिए.

IND vs PAK Arshdeep Singh ind vs pak 2022 Asia Cup 2022