बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में होगा जूनियर जहीर खान का डेब्यू, नाम से ही बल्लेबाज कांपते हैं थर-थर

author-image
Alsaba Zaya
New Update
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में होगा जूनियर Zaheer Khan का डेब्यू, नाम से ही बल्लेबाज कांपते हैं थर-थर

Zaheer Khan: 19 सितंबर से भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ खेलने के लिए तैयार है. दूसरा मैच 27 सितंबर को खेला जाएगा. इस सीरीज़ के लिए कई भारतीय खिलाड़ियों को मौका मिलने की उम्मीद है. रोहित शर्मा टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. माना जा रहा है कि इस सीरीज़ के लिए भारतीय टीम में एक युवा ज़हीर खान को मौका दिया जाएगा. इस गेंदबाज़ ने अब तक भारत के लिए टी-20 और वनडे में कमाल का प्रदर्शन किया है.

युवा Zaheer Khan की होगी एंट्री!

  • भारतीय टीम में इन दिनों कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज़ में युवा ज़हीर खान यानी अर्शदीप सिंह को मौका दिया जाएगा.
  • अर्शदीप लगातार कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने अब तक खेले गए टी-20 और वनडे प्रारूप में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन अब तक अर्शदीप को भारत की ओर से टेस्ट मैच में फ्लॉप प्रदर्शन करने का मौका नहीं मिला है.

मौका देने को तैयार है सेलेक्शन कमेटी

  • हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि सेलेक्शन कमेटी अर्शदीप को टेस्ट प्रारूप में मौका देने पर विचार कर रहा है. भारतीय टीम बांग्लादेश के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2025 में भाग लेगी.
  • ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीं पर अर्शदीप की जरूरत भारतीय टीम को पड़ सकती है. भारत के पास मौजूदा समय में अर्शदीप के अलावा कोई भी दूसरा बाएं हाथ का गेंदबाज़  शानदार  नहीं है. ऐसे में पूरी उम्मीद है कि अर्शदीप को भारतीय टीम में मौका दिया जाए.

टी-20 विश्व कप 2024 में किया शानदार प्रदर्शन

  • टी-20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम की ओर से अर्शदीप सिंह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे थे. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए करोड़ों भारतवासी का दिल जीता था.
  • उन्होंने खेले गए 8 मैच में 17 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया था. हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई 3 मैच की टी-20 सीरीज में उन्होंने 3 मैच में 6 विकेट हासिल किया था. वहीं वनडे सीरीज़ में भी उन्होंने 2 विकेट हासिल किया था.

ये भी पढ़ें:आखिर मुझसे क्या गलती हुई, 3 मैच और 63 का औसत, 23 साल के इस खिलाड़ी ने किया साबित, फिर भी गौतम गंभीर कर रहे नाइंसाफी

team india zaheer khan Arshdeep Singh IND vs BAN