"पाजी तुस्सी ग्रेट है", बांग्लादेश के खिलाफ अर्शदीप सिंह ने घातक गेंदबाजी कर टीम इंडिया को दिलाई जीत, तो फैंस ने भी की जमकर तारीफ

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Arshdeep Singh trend on twitter after india won match

टीम इंडिया और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 35वां मुकाबला खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने पहले 185 रन का लक्ष्य निर्धारित किया, लेकिन बारिश की वजह से टारगेट और ओवरों में बदलाव किए गए।

मैच के बारिश से प्रभावित होने के बाद बांग्लादेश को 16 ओवरों में 151 रन का टारगेट मिला। जवाब में शाकिब अल हसन की टीम निर्धारित लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी। वहीं मैच भारतीय टीम के हीरो अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) रहे। उन्होंने आखिरी ओवर में टीम के लिए शानदार जीत हासिल की। जिसके चलते फैंस उनकी जमकर तारीफ करते नजर आए।

IND vs BAN: Arshdeep Singh ने टीम इंडिया को दिलाई शानदार जीत

Arshdeep Singh- IND vs BAN

टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन के साथ 185 रन का टारगेट सौंपा। लेकिन बारिश के मैच में खलल डालने के बाद बांग्लादेश को 16 ओवरों में 151 रन का टारगेट दिया गया। जवाब में बांग्लादेश रिवाइज्ड टारगेट को हासिल करने में बुरी तरह असफल हुई।

बांग्लादेश 6 विकेट के नुकसान पर 145 रन ही बना सकी। परिणामस्वरूप भारत की 6 रन से जीत हुई। वहीं भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले अर्शदीप सिंह रहे। उन्होंने टीम के लिए  विकेट लेने के साथ-साथ बेहतरीन फील्डिंग भी की। इसके अलावा उन्होंने आखिरी ओवर में कसी हुई गेंदबाजी कर टीम इंडिया की झोली में जीत डाल दी। उनके इस प्रदर्शन को देखने के बाद फैंस खुशी से झूमते हुए नजर आए और उन्होंने गेंदबाज की जमकर तारीफ की।

IND vs BAN: Arshdeep Singh की कातिलाना गेंदबाजी देख खुशी से झूम उठे फैंस

https://twitter.com/Sarhann9/status/1587775195649298434

https://twitter.com/SinghPankaj05/status/1587775156596133888

https://twitter.com/dens_Ethan/status/1587775144109416449

https://twitter.com/Virtual_Vichar/status/1587775089554046976

https://twitter.com/ChanduBhaiSinha/status/1587775076522348544

https://twitter.com/Aarohi_pate1/status/1587775069451087873

team india indian cricket team IND vs BAN IND vs BAN 2022