चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अर्शदीप सिंह ने गेंद से भेदा मैदान, बल्लेबाजों के फूले हाथ-पांव, घातक गेंदबाजी कर खोला पंजा

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने घरेलू क्रिकेट में गेंद से कहर बरपा दिया है। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए पंजा खोला और बल्लेबाजों को जमकर रूलाया....

author-image
Nishant Kumar
New Update
  Arshdeep Singh ,  Vijay Hazare Trophy  , Team India

Arshdeep Singh , Vijay Hazare Trophy , Team India

Arshdeep Singh: टीम इंडिया को फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी खेलनी है।  इस आयोजन से पहले इस बात पर चर्चा शुरू हो गई है कि किन खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह मिलेगी। इसी चर्चा के बीच भारतीय टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने गेंद से कहर बरपा दिया है। उन्होंने मुंबई के बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपने नाम की दावेदारी चयनकर्ता के समने पैश कर दी है। आइए आपको उनके प्रदर्शन के बारे में विस्तार से बताते हैं...?

Arshdeep Singh का गेंद से कहर

publive-image

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की टीम को तहस-नहस कर दिया। उनके जबरदस्त आक्रमण से मुंबई की आधी टीम पावर प्ले में पवेलियन लौट गई। पावर प्ले के बाद पंजाब टीम की ओर से खेलने वाले अर्शदीप ने एक, दो या तीन नहीं बल्कि 5 विकेट झटके। 

 मुंबई के 5 स्टार बल्लेबाजों का किया शिकार

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने पहले ही ओवर में मुंबई के खिलाड़ी अंगकृष रघुवंशी को आउट कर अपने विकेटों का खाता खोला। तीसरे ओवर में गेंदबाजी के लिए वापस आते हुए उन्होंने मुंबई के स्टार बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को फंसाया। उन्होंने पहले दो ओवर में 9 रन देकर दो विकेट अपने खाते में डाले। ऐसा लग रहा था कि टीम इससे उबर जाएगी, क्योंकि मुंबई का बल्लेबाजी क्रम मजबूत था। लेकिन अर्शदीप के आगे ये भविष्यवाणी फीकी पड़ गई।

पांचवें ओवर में अर्शदीप को सूर्यकुमार यादव के रूप में बड़ी मछली मिली। सूर्यकुमार यादव पांच गेंदों का सामना करने के बाद बिना खाता खोले वापस लौट गए। श्रेयस अय्यर भी इस युवा गेंदबाज का सामना नहीं कर सके। अर्शदीप ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। फिर उन्होंने शिवम दुबे को अपने जाल में फंसाया और मुंबई टीम की बची-खुची उम्मीदें भी खत्म कर दीं। 

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी दावेदारी पर मुहर लगा दी

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की धारदार और धारदार गेंदबाजी के आगे मुंबई की टीम नतमस्तक हो गई।  ऐसा प्रदर्शन कर उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चयन के लिए अपना दावा ठोक दिया है। अब देखना होगा कि भारतीय टीम उन्हें आईसीसी इवेंट के लिए टीम इंडिया में शामिल करती है या नहीं। 

ये भी पढ़िए: ईशान किशन समेत ये खिलाड़ी जल्द छोड़ने वाले हैं भारत, अब इस देश के लिए खेलेंगे क्रिकेट

team india Arshdeep Singh Vijay Hazare Trophy