3 दिन में फर्श से अर्श पर पहुंचा ये भारतीय खिलाड़ी, जसप्रीत बुमराह की जगह खाने को हुआ तैयार

author-image
Nishant Kumar
New Update
3 दिन में फर्श से अर्श पर पहुंचा ये भारतीय खिलाड़ी, Jasprit Bumrah की जगह खाने को हुआ तैयार

Jasprit Bumrah: टी20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म होने के बाद भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो गई है. दोनों टीमें रविवार को डेर्स स्टेडियम में आमने-सामने हैं. इस दौरान टीम इंडिया के एक गेंदबाज का बेहद शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. खास बात ये थी कि टी20 सीरीज में इस गेंदबाज का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा था.

लेकिन महज 3 दिन बाद शुरू हुई वनडे सीरीज में इस गेंदबाज का प्रदर्शन फर्श से अर्श तक चला गया. इस खिलाड़ी के शानदार प्रदर्शन के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि भारत को नया जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)मिल गया है. आइए सबसे पहले आपको बताते हैं कि ये खिलाड़ी कौन है

टीम इंडिया को मिला एक और Jasprit Bumrah जैसा गेंदबाज

SA vs IND

मालूम हो कि साउथ अफ्रीका और भारत के बीच पहले वनडे मैच में टीम इंडिया टॉस हार गई. इस दौरान भारत को सबसे पहले गेंदबाजी का न्योता मिला. लेकिन भारत को पहले गेंदबाजी के लिए आमंत्रित करना अफ्रीका के लिए बहुत गलत साबित हुआ. ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय गेंदबाज अफ्रीकी बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे हैं.

इस दौरान अफ्रीकी बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा नुकसान अर्शदीप सिंह ने पहुंचाया. उन्होंने अपनी घातक बाएं हाथ की गेंदबाजी से अफ्रीकी बल्लेबाजों पर कहर बरपाया . गेंदबाज के इस प्रदर्शन के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि भारत को नया जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) मिल गया है.

अर्शदीप सिंह ने 5 विकेट लिए

publive-image

आपको बता दें कि अर्शदीप सिंह को जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) कहा जा रहा है क्योंकि बुमरा शुरू से ही गेंदबाजों को डराकर गेंदबाजी करते हैं. ऐसा ही नजारा अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी में देखने को मिला. खबर लिखे जाने तक उन्होंने सिर्फ 9.1 ओवर ही गेंदबाजी की है. लेकिन इस दौरान उन्होंने 5 विकेट अपनी झोली में डाले हैं. आपको बता दें कि इस दौरान सिर्फ अर्शदीप ने 33 रन दिए.

आवेश खान ने भी अच्छा साथ दिया

अर्शदीप सिंह के अलावा अवेश खान ने भी अफ्रीकी बल्लेबाजों को परेशान किया है. खबर लिखे जाने तक उन्होंने 5 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट लिए हैं. इस दौरान इकॉनमी रेट 3 रहा है. इन दोनों गेंदबाजों के प्रदर्शन का अंदाजा उनके आंकड़ों से लगाया जा सकता है. मैच की बात करें तो खबर लिखे जाने तक 17 ओवर के बाद अफ्रीका का स्कोर 78 रन पर 8 विकेट है। फिलहाल क्रीज पर नांद्रे बर्गर और एंडिले फेहलुकवायो खेल रहे हैं

ये भी पढ़ें: 22 साल में पहली बार हरियाणा ने रचा इतिहास, विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में राजस्थान को रौंदकर बनी चैंपियन

jasprit bumrah Arshdeep Singh sa vs ind