VIDEO: पहले ही ओवर में अर्शदीप का कमाल, एक ही ओवर में बैक टू बैक किए 2 शिकार, पहले उखाड़ा स्टंप्स, फिर दिखाया रफ्तार का जादू

Published - 17 Dec 2023, 10:53 AM

arshdeep singh

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हैं, जहां वह तीन मैचों की वनडे सीरीज में अपना जलवा बिखेरते नजर आ रहे हैं। 17 दिसंबर को इसका पहला मुकाबला खेला गया। इसमें अर्शदीप सिंह ने कातिलाना गेंदबाजी पर टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई। दूसरे ही ओवर में उन्होंने प्रोटियाज़ टीम के दो धाकड़ खिलाड़ियों को पवेलीयन का रास्ता दिखाया। वहीं, अब उनकी (Arshdeep Singh) इस गेंदबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Arshdeep Singh ने लिए बैक टू बैक दो विकेट

arshdeep singh

जोहान्सबर्ग के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। 17 दिसंबर को न्यू वांडरर्स स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर अफ्रीकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जोकि गलत साबित हुआ। वहीं, भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) अफ्रीकी खिलाड़ियों के लिए बनकर सामने आए।

शुरुआती ओवरों से ही उन्होंने विपक्षी टीम पर दबदबा बनाया। इसी बीच अफ्रीका की टीम की पारी के दूसरे ओवर में अर्शदीप सिंह ने बैक टू बैक दो सफलताएं हासिल की। चौथी गेंद पर उन्होंने रिजा हेंडरिक्स को क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद अगली गेंद पर रस्सी वैन डर ड्यूसेन एलबीडब्ल्यू आउट हुए। इसी के साथ अर्शदीप सिंह ने भारत को दो बड़ी विकेट दिलाई।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Arshdeep Singh के सामने अफ्रीकी बल्लेबाजों की बुरी हालत

Arshdeep Singh

अर्शदीप सिंह ने रिजा हेंडरिक्स और रस्सी वैन डर ड्यूसेन के अलावा टोनी डीजोर्जी और हेनरिक क्लासेन को पवेलीयन का रास्ता दिखाया। गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह के साथ आवेश खान भी चमके। उन्होंने भी अपनी रफ़्तारभरी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को खूब तंग किया। कप्तान एडन मारक्रम समेत उन्होंने टीम की तीन और विकेट अपने नाम की।

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) और आवेश खान की इस गेंदबाजी के चलते दक्षिण अफ्रीका की टीम ने महज 73 रन के स्कोर पर ही अपनी आठ विकेट गंवा दी। जानकारी के लिए बता दें कि केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने इस सीरीज के जरिए टीम में वापसी की है।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Tagged:

indian cricket team Arshdeep Singh sa vs ind SA vs IND 2023
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर