भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ स्पेल डाला। जोहैनेसबर्ग के मैदान पर दोनों टीमों के बीच तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच खेला गया, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला।
इसी बीच अर्शदीप सिंह ने अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों पर जमकर कहर बरपाया। इसके चलते उन्हें मैच खत्म होने के बाद प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब सौंपा गया, जिसको हासिल कर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने इस खास शख्स को धन्यवाद कहा।
Arshdeep Singh ने इस खास शख्स को कहा धन्यवाद
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार जीत दर्ज कर लेने के बाद भारतीय टीम के युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब सौंपा गया, जिसको हासिल करने के बाद उन्होंने कहा कि वह अपनी इस गेंदबाजी के लिए केएल राहुल को धन्यवाद कहना चाहते हैं। उन्होंने कहा,
"ऐसे गेंदबाजी करके अच्छा लग रहा है। भगवान और टीम प्रबंधन को धन्यवाद। मुझे इस जगह की ऊंचाई के बारे में तब पता चला, जब मैं 2-3 ओवर फेंक चुका था। मेरी सांसें फूलने लगी थीं। व्यक्तिगत तौर पर इस तरह का प्रदर्शन करना हमेशा ख़ास होता है। मैं अपनी भूमिका का आनंद ले रहा हूं और राहुल भाई को भी धन्यवाद देना चाहता हूं।"
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
Arshdeep Singh ने की केएल राहुल की तारीफ
अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने आगे बताया कि मैच से पहले उनकी केएल राहुल से बात हुई थी और उन्होंने गेंदबाज को शानदार वापसी करने के लिए कहा था। अर्शदीप सिंह ने बताया,
"केएल राहुल ने कहा था कि मुझे मजबूती से वापसी करनी चाहिए और पांच विकेट लेने का लक्ष्य रखना चाहिए। मुझे लगता है कि इस पल का आनंद लेना चाहिए। (आगामी मैचों पर) जब हम वहां जाएंगे तो इस बात पर ध्यान देंगे कि वहां क्या काम करेगा."
बात की जाए अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की गेंदबाजी की तो उन्होंने 10 ओवरों में 37 रन खर्च करते हुए पांच विकेट झटकाए। इस दौरान उनका इकानॉमी रेट 3.38 का रहा। अर्शदीप सिंह भारत के इकलौते ऐसे गेंदबाज रहें जिन्होंने अपने कोटे के पूरे 10 ओवर गेंदबाजी की।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां