"मैं उस पल का आनंद लेना चाहता था", बाबर-रिजवान को ढेर करने के बाद अर्शदीप ने जाहिर की खुशी, बताया अपना प्लान

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Arshdeep singh on babar-rizwan

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मेलबॉर्न में रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है. रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 159 रन बनाए. इस कम टोटल पर रोकने के लिए भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने बाबर आजम और रिजवान आउट कर अहम भूमिका निभाई.उन्होंने इस मैच के बाद अपनी गेंदबाजी पर  बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

मैच के बाद Arshdeep Singh ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Arshdeep Singh Arshdeep Singh

भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने अपना पहली टी20 विश्व कप खेल रहे हैं. उन्हें एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ हार मिलने पर काफी ट्रोल किया गया, लेकिन इस मुकाबले में अर्शदीप नें शानदार गेंदबाजी करते हुए आलोचकों बिल्कुल भी मौका नहीं दिया. उन्होंने इस मुकाबले में बाबर आजम और रिजवान को आउट पाकिस्तान की कमर तोड़ दी. वहीं इस मैच के बाद अर्शदीप ने बातचीत करते हुए कहा,

"मैं उस पल का आनंद लेना चाहता था, क्योंकि यह फिर कभी नहीं आएगा. सीधी बाउंड्री बड़ी थीं, इसलिए हमने इसे अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करने की कोशिश की. मैंने विकेट और पैड पर मारने की कोशिश की. मुझे लगता है कि हम इस टोटल का पीछा कर सकते हैं."

3 विकेट लेकर पाकिस्तान को बैकफुट पर भेजा

Arshdeep Singh

पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी पूरी तरह से कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान पर निर्भर करती है. यह बात टीम इंडिया के गेंदबाज भी अच्छी तरह जानते हैं. इसलिए भारतीय गेंदबाजों इन दोनों खिलाड़ियों रन बनाने का कोई मौका नहीं दिया. वहीं अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने दोनों खिलाड़ियों पवेलियन पाकिस्तान को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया.

अर्शदीप ने अपनी घातक गेंदबाजी से पाकिस्तानी बल्लेबाजों को पर शिकंजा कसे रखा. इस उन्होंने में कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 32 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए. उनके इस प्रदर्शन के बाद अर्शदीप सिंह की जमकर तारीफ की जा रही है.

IND vs PAK Arshdeep Singh T20 World Cup 2022 ind vs pak 2022