त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में टीम इंडिया के तेजतर्रार गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को अपना दूसरा टी20 मैच खेलने का मौका मिला। वहीं, अर्शदीप ने टीम को मैच में पहली सफलता दिलाई। खतरनाक दिखने वाले काइल मेयर्स को आउट करने में सफल भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह रहे। इसके बाद उन्होंने जिस अंदाज में बल्लेबाज को पवेलियन भेजा उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Arshdeep Singh ने इस अंदाज में काइल को भेजा पवेलियन वापिस
अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने 29 जुलाई, 2022 को त्रिनिदाद में वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेले गए पांच मैचों की T20I श्रृंखला के पहले मैच में भारतीय T20I टीम में वापसी की। इस मुकाबले में भारत ने भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह के साथ गेंदबाजी की शुरुआत की और शुरू में ही भुवी थोड़े महंगे साबित हुए जिसकी बदौलत वेस्टइंडीज ने 1.3 ओवर में 22 रन तेजी से जोड़े। शुरुआत में अर्शदीप भी टीम के लिए महंगे साबित हुए लेकिन, उन्होंने मेयर्स जैसे घातक बल्लेबाज का विकेट लेकर टीम को पहली सफलता दिलाई।
काइल क्रीज पर आते ही ज्यादा से ज्यादा रन पॉवरप्ले में बटोरने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने 6 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 15 रन बनाए। अपनी इस ताबड़तोड़ पारी के बाद वो अर्शदीप का शिकार बने। मेयर्स का विकेट लेने के बाद भारतीय गेंदबाज ने जश्न मनाया और ऐसा रिएक्शन दिया जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। उनके रिएक्शन को देखकर ऐसा लगा कि जैसे वो मेयर्स से कह रहे हो कि वह जीत गए। अर्शदीप (Arshdeep Singh) के इस तरह के जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Arshdeep Singh ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दिखाया ऐसा प्रदर्शन
अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने टीम इंडिया के पहले टी20 मुकाबले में दो अहम विकेट अपने नाम किए। उन्होंने काइल मेयर्स के साथ-साथ वेस्टइंडीज अकील होसेन को भी अपना शिकार बनाया। टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अर्शदीप को उनके कोटे के चार ओवर पूरे करने का मौका दिया। उन्होंने अपने चार ओवर में 24 रन खर्च किए। इसके अलावा इस दौरान उनका इकानॉमी रेट 6.00 का रहा। मैच में अर्शदीप के अलावा रविचंद्रन अश्विन और रवि बिश्नोई ने दो विकेट लिए। भुवनेश्वर और जडेजा के खाते में भी एक-एक सफलता आई।