अर्शदीप सिंह ने लिखा नया इतिहास, जो बुमराह 72 मैच में नहीं कर पाए वो कारनामा 64 मैच में कर दिखाया

Published - 20 Sep 2025, 11:21 AM | Updated - 20 Sep 2025, 11:26 AM

Arshdeep Singh

Arshdeep Singh: भारत बनाम ओमान की टीम के बीच एशिया कप 2025 का 12वां मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने ओमान को 21 रनों से हराते हुए शानदार जीत हासिल की। ओमान ने भारत को इस मुकाबले में कड़ी टक्कर दी लेकिन अंत में टीम इंडिया मैच जीतने में कामयाब रही।

भारत बनाम ओमान (India vs Oman) के बीच खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को खेलने का मौका मिला और उन्होंने इस मुकाबले में भारतीय टीम के लिए इतिहास रच दिया। आखिर क्या है वह रिकॉर्ड हम आपको विस्तार से बताते हैं।

Arshdeep Singh को प्लेइंग इलेवन में मिल ही गया मौका

भारत बनाम ओमान की टीम के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में आखिरकार प्लेइंग 11 में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को खेलने का मौका मिल ही गया। इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया इसी वजह से उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिला।

ओमान के खिलाफ इस मुकाबले में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने चार ओवर की गेंदबाजी में 37 रन देकर एक सफलता हासिल की। अर्शदीप ने विनायक शुक्ला को रिंकू सिंह के हाथों कैच आउट कराते हुए एशिया कप 2025 में अपनी पहली सफलता हासिल की। इसी के साथ उन्होंने T20 क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।

T20 क्रिकेट में Arshdeep Singh ने पूरे किए 100 विकेट

भारतीय टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के लिए यह मुकाबला काफी खास रहा। उन्होंने इस मुकाबले में सिर्फ एक ही विकेट लिया लेकिन वह विकेट उनके लिए रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया। क्योंकि अर्शदीप T20 क्रिकेट में भारत के लिए 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपने 64वे मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की है। उनसे पहले यह उपलब्धि भारतीय टीम के लिए कोई भी गेंदबाज हासिल नहीं कर पाया।

जो बुमराह नहीं कर पाए वो अर्शदीप ने कर दिखाया

टीम इंडिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप ने 100 विकेट पूरे कर लिए और भारतीय टीम के लिए उपलब्धि अब तक बुमराह भी नहीं कर पाए हैं। क्योंकि बुमराह के भी T20 क्रिकेट में 100 विकेट नहीं है। जसप्रीत बुमराह भारत के लिए 72 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं लेकिन उनके नाम सिर्फ 92 विकेट ही है।

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 64वें मुकाबले में ही 100 विकेट लेकर बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। अर्शदीप से पहले युजवेंद्र चहल के भारत के लिए T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 96 विकेट थे. लेकिन अब वह उनसे आगे निकल गए हैं।

यह भी पढ़ें: India vs Oman: भारत-ओमान मैच में लगी रिकॉर्ड की झड़ी, संजू-अर्शदीप के नाम रहा दिन, विरोधी टीम ने भी लिखा इतिहास

विश्व क्रिकेट में ऐसा करने वाले बने तीसरे गेंदबाज

T20 क्रिकेट में अगर 100 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात की जाए तो इस लिस्ट में पहले नंबर पर अफगानिस्तान के राशिद खान है। उन्होंने सिर्फ 53 मैचों में 100 विकेट लेने की उपलब्धि हासिल की थी। हालांकि राशिद खान की टीम अफगानिस्तान एशिया कप से बाहर हो चुकी है।

100 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में वनिन्दू हसारंगा का भी नाम है। हसरंगा ने 63 मैचों में 100 विकेट लेने का कारनामा किया था। अर्शदीप ने 100 विकेट लेने के लिए उनसे सिर्फ एक मैच ज्यादा खेला। अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) विश्व क्रिकेट के तीसरे 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं और यह उनके लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। वहीं भारत के नंबर 1 गेंदबाज बने हैं, जिन्होंने ऐसा कारनामा किया है।

यह भी पढ़ें: "मैं अगले मैच में 11वें नंबर..." IND vs PAK से पहले सूर्या का अपने बैटिंग ऑर्डर पर बड़ा बयान, हार्दिक को लेकर भी जताई निराशा

अर्शदीप सिंह ने T20 क्रिकेट में अपने 100 विकेट 64वे मुकाबले में पूरे किये।

जसप्रीत बुमराह के T20 क्रिकेट में 92 विकेट हैं।