IND vs ENG टेस्ट सीरीज में वाइल्ड कार्ड एंट्री करेंगे ये 3 खिलाड़ी! एक ने तो 9 साल पहले किया डेब्यू

Published - 07 Feb 2024, 11:42 AM

IND vs ENG तीसरे टेस्ट से पहले टीम पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, कोरोना पॉजिटिव हुआ कप्तान, बोर्ड ने लिय...

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज (IND vs ENG) के पहले 2 टेस्ट मैचों में 1-1 जीत के साथ दोनों ही टीमें बराबरी पर हैं. हैदराबाद बाद में खेला गया पहला टेस्ट इंग्लैंड ने तो विशाखापत्तनम में खेला गया दूसरा टेस्ट भारत ने जीता था. पिछले दोनों टेस्ट मैचों में टीम इंडिया (Team India) के कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और अगले तीन टेस्ट के लिए घोषित होने वाली टीम से उनकी छुट्टी हो सकती है साथ ही तीन खिलाड़ियों को अचानक टेस्ट टीम में एंट्री दी जा सकती है.

चेतेश्वर पुजारा

Cheteshwar pujara
Cheteshwar Pujara

पिछले दो टेस्ट मैचों में भारतीय मध्यक्रम पूरी तरह फ्लॉप साबित हुआ है. मध्यक्रम की असफलता की वजह से ही भारत को पहले टेस्ट में हार मिली थी. विराट की गैरमौजूदगी में श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, अक्षर पटेल टीम की बल्लेबाजी को नहीं संभाल सके हैं. ऐसे में इस सीरीज (IND vs ENG) के बचे हुए 3 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की वापसी हो सकती है. WTC फाइनल 2025 में हार के बाद टीम से ड्रॉप हुए पुजारा फिलहाल रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं और 5 मैचों में 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाते हुए 538 रन बना चुके हैं.

संजू सैमसन

Sanju Samson
Sanju Samson

पिछले दो टेस्ट मैचों में विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाल रहे केएस भरत भी फ्लॉप रहे हैं. बल्लेबाजी के दौरान रन बड़े स्कोर करने में लगातार असफल साबित हो रहे भरत विकेटकीपिंग में भी कई मौके चूक रहे हैं जो टीम इंडिया पर भारी पड़े रहे हैं. इसी वजह से इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) आखिरी 3 टेस्ट मैचों के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में संजू सैमसन (Sanju Samson) की टीम में एंट्री हो सकती है. सैमसन 61 प्रथम श्रेणी मैचों में 10 शतक और 16 अर्धशतक लगाते हुए 3615 रन बना चुके हैं. उनका टेस्ट डेब्यू अबतक नहीं हुआ है.

अर्शदीप सिंह

Arshdeep Singh
Arshdeep Singh

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) में स्पिनर ने तो अपना काम किया है लेकिन तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह को छोड़कर मोहम्मद सिराज और मुकेश कुमार फ्लॉप रहे हैं. इसलिए अगले 3 टेस्ट मैचों के लिए चुनी जाने वाली टीम इंडिया में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मौका दिया जा सकता है. अर्शदीप ने अबतक टेस्ट करियर का आगाज नहीं किया है. 15 प्रथम श्रेणी मैचों में वे 45 विकेट ले चुके हैं.

ये भी पढ़ें- फैंस के लिए बुरी खबर, विराट कोहली के सिर पर फूटा मुसीबतों का पहाड़, किसी दुश्मन के साथ भी न हो ऐसा

ये भी पढ़ें- शुरु होने से पहले ही खत्म हुआ इस फ्लॉप खिलाड़ी का करियर, बीच सीरीज रोहित शर्मा निकालेंगे बाहर

Tagged:

team india cheteshwar pujara Arshdeep Singh Ind vs Eng Sanju Samson