Arshdeep Singh: 20 अप्रैल को मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स (Delhi Capitals vs Punjab Kings) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का 32वां मुकाबला खेला है। टॉस हारकर पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 116 रनों का टारगेट दिया। जिसे दिल्ली कैपिटल्स ने 9 विकेटों के साथ आराम से हासिल कर लिया। पंजाब किंग्स की पारी के दौरान अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) बहुत ही अजीब तरीके से आउट हुए हैं।
Arshdeep Singh कुछ इस तरह से हुए आउट
इंडियन प्रीमियर लीग में अपने बल्लेबाजों को कई तरीकों से आउट होते हुए देखा होगा। पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मैच के दौरान मैदान पर कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब बल्लेबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) टूर्नामेंट में सबसे अजीबोगरीब आउट होने की लिस्ट में शामिल हो गए। इस मैच की शुरुआत से ही दिल्ली कैपिटल्स का दबदबा रहा। दिल्ली के गेंदबाजों ने पंजाब के बल्लेबाजों पर जमकर अपना कहर बरसाया। लेकिन असली मजा पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी के 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर आया। मुस्तफिजुर रहमान ने बल्लेबाज को डिफ्लेक्ट करने के लिए एक वाइड यॉर्कर फेंकी, जिसे पंजाब किंग्स के 10वें नंबर के बल्लेबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) पूरी तरह से चूक गए।
गेंद को मिस करने के बाद अर्शदीप सिंह ने रन लेने की कोशिश की लेकिन नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े वैभव अरोड़ा की रन लेने में कोई दिलचस्पी नहीं थी। लेकिन अगर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) चाहते तो वह क्रीज़ पर वापिस जा सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया क्योंकि वह वैभव अरोड़ा से खफा थे। अरोड़ा ने कोशिश नहीं की और अर्शदीप सिंह ने क्रीज पर लौटने के बजाय वैभव अरोड़ा से इस मामले पर चर्चा करना जरूरी समझा। इसके बाद ऋषभ पंत बड़े आराम से स्टंप्स पर पहुंच गए और अर्शदीप को रन आउट कर दिया।
ऐसा रहा DC vs PBKS मैच
दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीता, जिसके बाद पंजाब किंग्स को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने सारे विकेट गंवाकर 115 रन बनाए। जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने एक विकेट के नुकसान पर ये टारगेट हासिल कर लिया।