New Update
भारतीय खिलाड़ी टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले IPL 2024 में जमकर पसीना बहा रहे हैं. प्लेयर आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के दम पर चयनर्ताओ को खुश करने में लगे हुए हैं ताकि उन्हें भारत स्क्वाड में जगह मिल सके. BCCI मई के पहले सप्ताह में टीम इंडिया के दस्ते का ऐलान कर सकती है. लेकिन, उससे पहले एक भारतीय खिलाड़ी जबरदस्त फॉर्म में लौट चुका है जो अपनी रफ्तार से सामने वाली टीमों के बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल सकते हैं आखिर कौन है वह खिलाड़ी आइए जानते हैं...
T20 World Cup 2024 से पहले लौटा ये खिलाड़ी
- भारत के पास बल्लेबाजों की भरमार है. धाकड़ बल्लेबाज की एक लंबी फेहरिस्त है. लेकिन, गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह के अलावा कोई भी गेंदबाज फॉर्म में नजर नहीं आ रहा है.
- वनडे विश्व कप 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इंजरी के चलते बाहर चल रहे हैं. वह इस साल टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) नहीं खेल पाएंगे.
- लेकिन, राहत की बात यह कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाद अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) फॉर्म में लौट चुके हैं. उन्होंने आईपीएल में SRH के खिलाफ घातक गेंदबाजी का नमूमा पेश किया.
अर्शदीप सिंह ने SRH के खिलाफ की अच्छी बॉलिंग
- IPL 2024 का 22वां मुकाबला पंजाब किंग्स और सनराइंजर्स हैदराबदज के खिलाफ खेलाफ खेला गया. इस मैच में पंजाब किंग्स को रोमांचक मुकाबले में महज 2 रन से हार का सामना करना पड़ा.
- लेकिन, इस बीत बल्लेबाजों ने ही नहीं बल्कि गेंदबाजों ने भी अपना प्रभाव छोड़ा. आशुतोष शर्मा और शशांक की बल्लेबाजी के सामने तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) का शानदार प्रदर्शन दबकर रह गया. उनकी किफायती गेंदबाजी की चर्चा ही नहीं की गई.
Arshdeep Singh ने झटके 4 विकेट
- टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) लौटना किसी बड़े सरप्राइज से कम नहीं है. जब सिराज आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. शमी टीम का हिस्सा नहीं है.
- लेकिन, अर्शदीप सिंह आईपीएल मे लगातार कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 4 ओवरो में महज 29 रन खर्च किए और 4 बड़े विकेट अपने नाम किए.
- अर्शदीप अपना वेस्ट नहीं देते तो SRH के बल्लेबाज 200 रनों का आंकड़ा पार कर सकते थे. अर्शदीप अभी तक आईपीएल में 8 विकेट चटका चुके हैं.
यह भी पढ़े: इस साल भी T20 World Cup 2024 खेलने का इन 2 खिलाड़ियों का टूटेगा सपना, अगरकर टीम इंडिया में नहीं देंगे मौका!
यह भी पढ़े: RR vs GT: जयपुर में रनों की लगेगी झड़ी, या फिर मौसम बदलेगा करवट, जानिए मैच से पहले पिच और वेदर का हाल