"पहले उसने मुझे...", अनुकूल रॉय से हुई भिड़ंत पर अर्शदीप सिंह ने तोड़ी चुप्पी, बताई लड़ाई होने की असली वजह

Published - 01 Apr 2023, 07:42 PM

अनुकूल रॉय से हुई भिड़ंत पर Arshdeep Singh ने तोड़ी चुप्पी, बताई लड़ाई होने की असली वजह

1 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ़ खेले गए मैच में पंजाब किंग्स के युवा तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी रफ़्तारभरी गेंदों से केकेआर के बल्लेबाज़ी क्रम की कमर तोड़ दी। उनकी ये बॉलिंग पंजाब की आईपीएल 2023 में मिली पहली जीत की अहम वजह रही। जिसके कारण मैच खत्म होने के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। तो आइए जानते हैं कि इस ट्रॉफ़ी को हासिल करने के बाद युवा गेंदबाज़ का क्या कहना है?

Arshdeep Singh ने अनुकूल रॉय के विकेट को लेकर दिया बयान

Arshdeep Singh

शनिवार 1 अप्रैल को मोहाली में हुए आईपीएल 2023 के दूसरे मुकाबले में अर्शदीप सिंह को पोस्ट मैच सेरेमनी में 'मैन ऑफ द मैच' का अवॉर्ड दिया गया। ये टाइटल हासिल करने के बाद जब उनसे अनुकूल रॉय के विकेट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने (Arshdeep Singh) कहा,

"मैं अनप्रिडिक्टेबल होने की कोशिश की। विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा था इसलिए मैं ज्यादा से ज्यादा विकेट लेना चाहता था। अनुकूल रॉय अंडर-19 क्रिकेट में मेरे बैच मेट थे। उसने मेरी गेंदों पर सीधा खेलना शुरू कर दिया इसलिए मैं आक्रामकता दिखाना चाहता था। वो भी आक्रमक बल्लेबाज़ी कर रहा था। ऐसे में मेरा भी थोड़ा-सा एग्रेशन निकलकर आया।"

यह भी पढ़ें: GT vs CSK: धोनी की इस एक गलती के कारण CSK को जीते हुए मैच में मिल गई 5 विकेट से हार

अपनी रणनीति का Arshdeep Singh ने किया खुलासा

Arshdeep Singh

अर्शदीप ने बताया कि वह मैच में बल्लेबाज़ों को कंफ्यूज़ करने की कोशिश कर रहे थे और उनकी ये रणनीति काम भी आई। युवा गेंदबाज़ (Arshdeep Singh) ने खुलासा किया,

"खिलाड़ी उम्मीद कर रहे हैं कि मैं यॉर्कर फेंकूंगा इसलिए मैंने बाउंसर फेंककर उन्हें कंफ्यूज़ करने की सोची। हल्की-फुल्की बारिश हो रही थी इसलिए विकेट फिसलन भरा हो गया था। लिहाज, मैं परिस्थितियों का उपयोग कर रहा था। मैं लुत्फ उठा रहा हूं और ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी अच्छा है। आगे बढ़ते हुए हम मजे करते रहने की कोशिश करेंगे और अपनी टीम के लिए मैच जीतते रहेंगे। शिखर धवब ने हमारे बीच बहुत अच्छा माहौल बनाया है और हम इसे पसंद कर रहे हैं।"

इसी के साथ बता दें कि मैच बीच में ही रोरोक देने तक अर्शदीप सिंह ने 3 ओवर गेंदबाजी कर ली थी। इस दौरान उन्होंने 19 रन खर्च करते हुए 3 विकेट निकाली। उनका इकानॉमी रेट 6.33 का रहा। अर्श ने मंदीप सिंह, अनुकूल रॉय और वेंकटेश अय्यर का विकेट अपने नाम दर्ज किया।

यह भी पढ़ें: राशिद-राहुल की जोड़ी ने आखिरी 5 मिनट में CSK से छीनी जीत, गुजरात ने धोनी की टीम को 5 विकेटों से रौंदा

Tagged:

IPL 2023 PBKS vs KKR PBKs vs KKR 2023 Arshdeep Singh
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.