Arshdeep Singh: आईपीएल 2022 में अपने प्रदर्शन की वजह से चर्चाओं में आए Arshdeep Singh को पहली बार बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने भारतीय टीम स्क्वॉड में शामिल किया है. 9 जून से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलने उतरेगी. इस श्रृंखला में पंजाब का ये युवा तेज गेंदबाज भी शामिल होगा.
जिन्होंने 14वें और 15वें आईपीएल सीजन में अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया था. लेकिन, बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि सबसे ज्यादा यॉर्कर गेंद फेंकने के मामले में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) टीम इंडिया के कई बड़े दिग्गजों को भी पीछे छोड़ चुके हैं.
इस मामले में अर्शदीप ने नटराजन और भुवी को छोड़ा पीछे
दरअसल अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) इस साल अपनी घातक गेंदबाजों को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे थे. यॉर्कर के मामले में जसप्रीत बुमराह के साथ टॉप पर चल रहे इस युवा खिलाड़ी में प्रतिभा की कमी नहीं है. इस सीजन कुल 10 फ्रेंचाइजियों के तेज गेंदबाजों ने जमकर यॉर्कर गेंदे फेंकी. लेकिन, इस मामले में अर्शदीप और बुमराह शीर्ष पर रहे.
आईपीएल 2022 में सिर्फ 4 ऐसे तेज गेंदबाज रहे, जिन्होंने 30 या उससे ज्यादा बार यॉर्कर गेंदों का इस्तेमाल किया तो इस सूची में अर्शदीप (Arshdeep Singh) और बुमराह के बाद भुवनेश्वर कुमार और टी. नटराजन नाम टॉप पर रहा. एसआरएच के खतरनाक तेज गेंदबाज टी. नटराजन को यॉर्कर स्पेशलिस्ट कहा जाता है. लेकिन, इसके बावजूद वो अर्शदीप सिंह से पीछे रह गए. माना रहा है उनकी इन्हीं खासियत से प्रभावित होकर चयनकर्ताओं ने उन्हें अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 अंतर्राष्ट्रीय श्रृंखला में चुना है.
अर्शदीप के बाद लिस्ट में इन खिलाड़ियों का भी नाम है शामिल
अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) से काफी ज्यादा उम्मीदें जुड़ी हैं. ऐसी संभावनाएं लगाई जा रही हैं कि वो टीम इंडिया के लिए भी कमाल कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अर्शदीप सिंह और बुमराह ने आईपीएल 2022 में कुल 38-38 यॉर्कर गेंदों का इस्तेमाल किया. वहीं भुवनेश्वर कुमार ने 31 और नटराजन ने 30 यॉर्कर गेंदें डिलिवर की है.
इन चारों खिलाड़ियों के अलावा 5वें नंबर पर किसी गेंदबाज का नाम आता है तो वो लॉकी फर्गुसन हैं, जिन्होंने 20 यॉर्कर गेंदें डाली. दलिचस्प बात तो यह है कि युवा गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने भी 20 यॉर्कर गेंदें डाली हैं. जबकि ड्वेन ब्रावो और शार्दुल ठाकुर ने 19-19 यॉर्कर गेंदों का इस्तेमाल है. आवेशऔर शमी ने 18-18 यॉर्कर गेंदें फेंकी हैं.