Arshdeep Singh: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह लंबे समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज तथा ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई वनडे सीरीज में भी उन्हें मौका नहीं दिया गया था. IPL के बाद जहां टीम के अन्य खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए रवाना हुए वहीं बाएं हाथ के इस गेंदबाज को घर बैठना पड़ा. इसी बीच अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने एक बड़ा फैसला लिया था जिसने भारतीय क्रिकेट फैंस को चौका दिया था.
इंग्लैंड पहुँचे अर्शदीप सिंह
टीम इंडिया में मौका नहीं मिलने की वजह से अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया और अपने सीनियर चेतेश्वर पुजारा की राह पकड़ ली. अर्शदीप सिंह ने काउंटी टीम केंट के साथ करार किया और पहुँच गए इंग्लैंड. केंट की तरफ से खेलते हुए इस गेंदबाज का प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा था. लेकिन अर्शदीप का काउंटी खेलने के पीछे जो लक्ष्य था वो शायद BCCI ने नहीं पूरा होने दिया.
नहीं खेल पाएंगे 2023 विश्व कप
अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) काउंटी क्रिकेट खेलने इस उद्देश्य से गए थे कि शायद उन्हें भारतीय टेस्ट टीम और वनडे टीम में जगह मिल जाएगी और वे 2023 का वनडे विश्व कप खेलने में कामयाब हो जाएंगे लेकिन उनका ये सपना पूरा होता नहीं दिख रहा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी 20 सीरीज में तो अर्शदीप सिंह को मौका दिया है लेकिन वनडे और टेस्ट टीम में वे शामिल नहीं हैं. वनडे टीम में अर्शदीप सिंह का शामिल न होना इस बात की तरफ स्पष्ट संकेत है कि वे आगामी वनडे विश्व कप का हिस्सा नहीं होने वाले हैं.
अर्शदीप सिंह का करियर
7 जुलाई 2022 को इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 से अंतराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) अबतक के अपने छोटे से करियर में टी 20 में काफी सफल रहे हैं लेकिन वनडे में उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. यही वजह है कि उन्हें वनडे फॉर्मेट में मौके नहीं मिलते हैं. 26 टी 20 में 41 विकेट लेने वाले अर्शदीप सिंह 3 वनडे मैचों में एक भी विकेट नहीं ले सके हैं.