IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच नंबर 2024 से दिसंबर 2025 के बीच इस साल की सबसे मोस्ट अवेटिड टेस्ट सीरीज (जिस सीरीज का बेसब्री से इंतजार हो) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) का आयोजन होगा। दोनों ही टीमों ने इस सीरीज की तैयारियां शुरु कर दी हैं।
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऑस्ट्रेलियाई धरती पर कोई गलती नहीं करना चाहते। इसलिए उनका ध्यान इस समय टीम कॉम्बिनेशन को बेहतर करने पर है। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज और पहले टी20 मुकाबले के बाद कुछ खिलाड़ियों ने भी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम के दरवाजे खटखटा दिए हैं।
यह भी पढ़ेंः Gautam Gambhir के दोहरे चरित्र की खुली पोल, पहले T20 से इस खिलाड़ी को बाहर कर खुद अपनी करवाई बेइज्जती
ये तीन खिलाड़ी करेंगे डेब्यू
मौजूदा समय में टीम इंडिया (Team India) के पास विश्व क्रिकेट का सबसे बेहतरीन पेस अटैक है। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने अपनी रफ्तार से बांग्लादेशी बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी थी। ये तीनों गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के प्रमुख गेंबाज होंगे। इसके अलावा अर्शदीप सिंह और मयंक यादव ने सेलेक्टर्स को सोचने पर मजबूर कर दिया है।
अर्शदीप के टेस्ट डेब्यू को लेकर पहले ही कयास लगाए जा रहे थे जबकि बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में मयंक यादव ने अपनी रफ्तार से सभी को हैरान कर दिया है। ऐसे में टीम इंडिया उन्हें भी ऑस्ट्रेलिया धरती पर मौका दे सकती है। दूसरी तरफ यश दयाल की भी भारतीय टीम में शामिल होने की पूरी संभावनाएं जताई जा रही हैं। वह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा थे लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली थी।
इन खिलाड़ियों के कंधों पर होगी जिम्मेदारी
रोहित शर्मा इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान होंगा। उनके साथ यय़स्वी जायसवाल दूसरे सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे। बतौर बैकअप ओपनर, अभिमन्यु ईश्वरन को भी इस टीम में शामिल किया जा सकता है। तीसरे नंबर पर शुभमन गिल होंगो तो वहीं चौथे, पांचवे और छठे नंबर की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी विराट कोहली, ऋषभ पंत और केएल राहुल निभाएंगे। रविंद्र जडेजा और आर अश्विन टीम में ऑलराउंडर्स की भूमिका में होंगो तो वहीं तेज गेंदबाजों के तौर पर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप को मौका दिया जाएगा।
IND vs AUS टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए संभावित भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, अर्शदीप, मयंक यादव, यश दयाल, अभिमन्यू ईश्वरन
यहां देखें IND vs AUS टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल
- पहला टेस्ट 22-26 नवंबर: पर्थ स्टेडियम
- दूसरा टेस्ट दिसंबर 6-10: एडिलेड ओवल
- तीसरा टेस्ट 14-18 दिसंबर: गाबा
- चौथा टेस्ट 26-30 दिसंबर: एमसीजी
- पांचवा टेस्ट 3-7 जनवरी: एससीजी
यह भी पढ़ेंः Rohit Sharma के भीतर सिर्फ इतने महीनों की बची है इंटरनेशनल क्रिकेट, जानिए कब ले सकते हैं संन्यास का फैसला