अर्शदीप सिंह ने किया जबरदस्त कमबैक, दिलीप ट्रॉफी में झटके विकेट पर विकेट, अब टेस्ट में डेब्यू तय

Published - 21 Sep 2024, 05:01 AM

arshdeep-singh-made-a-tremendous-comeback-took-3-wicket-in-duleep-trophy-now-he-can-debut-in-test

Arshdeep Singh: भारत में घरेलू टूर्नामेंट दिलीप ट्रॉफी जारी है और कई खिलाड़ी इसमें शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। दिलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर खिलाड़ियों के पास मौका होता है कि सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी तरफ खींचे और टीम इंडिया में जगह बनाएं।

ऐसे में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने दिलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है। भारत के लिए वन डे और टी20 में तेज गेंदबाज के रूप में खेलने वाले वाले अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी के दम पर टेस्ट टीम का दरवाजा भी खटखटा दिया है।

यह भी पढ़ें- टेस्ट में सिर्फ ये बल्लेबाज ही दूर कर सकता है कप्तान रोहित शर्मा की टेंशन, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बेहद जरूरी

Arshdeep Singh का शानदार प्रदर्शन

तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) दिलीप ट्रॉफी में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। आपको बता दें दिलीप ट्रॉफी में अर्श इंडिया डी टीम की तरफ से खेल रहे हैं। इंडिया बी के साथ खेले जा रहे मुकाबले में वो धमाकेदार गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने अब तक इस मैच में टीन विकेट अपने नाम किए हैं।

इससे पहले भी अर्शदीप सिंह की खूब चर्चा हुई थी जब उन्होंने रियान पराग को आउट कर अपना एग्रेशन दिखाया था। अगर घरेलू टूर्नामेंट में उनका इसी तरह से प्रदर्शन जारी रहता है तो उनको टेस्ट टीम में जल्द ही जगह मिल सकती है।

टेस्ट में कब होगा Arshdeep Singh डेब्यू

भारत के लिए वन डे और टी20 में खेलने वाले अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) का दिलीप ट्रॉफी में शानदार सफर जारी है। अगर इसी तरह से उनका खेल जारी रहते है तो आने वाले समय में जल्द ही उनको भारतीय टेस्ट टीम में भी खेलते हुए देखा जा सकता है।

भारत को आने वाले समय में लंबा टेस्ट सीजन खेलना है जिसकी शुरूआत बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के साथ हो चुका है। इसके बाद न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से सीरीज होनी है। तो ऐसे में निश्चित तौर पर उनको टीम में एंट्री मिल सकती है।

Arshdeep Singh का इंटरनेशनल करियर

आपको बता दें अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने भारत के लिए 8 वन डे मुकाबले खेले हैं तो वहीं 54 टी20 मुकाबले खेले हैं। वन डे क्रिकेट में उनके नाम 12 विकेट हैं तो वहीं टी20 में उनके नाम 83 विकेट हैं। इसी के साथ वन डे में अर्शदीप एक बार 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं। अपने दमदार प्रजर्शन के दम पर वो जरूर टेस्ट टीम में भी जगह बना पाएंगे।

यह भी पढ़ें-शुभमन गिल की अद्भुत कामयाबी, रोहित-विराट भी कहीं नहीं आसपास, बने ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

Tagged:

team india Arshdeep Singh Duleep trophy 2024-25
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.