वर्ल्ड कप 2023 खेलने वाला स्टार खिलाड़ी ही टीम इंडिया से हो गया बाहर, BCCI के इस फैसले से हैरत में पूरा भारत

author-image
Nishant Kumar
New Update
arshdeep-singh-likely-to-be-part-of-world-cup-2023-but-does-not-get-chance-on-west-indies-tour

World Cup 2023: टीम इंडिया को अगले साल जुलाई में वेस्टइंडीज के लिए रवाना होना है. जहां भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. इसके लिए BCCI ने टेस्ट और वनडे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. वनडे के लिए टीम का एलान होते ही सबकी निगाहें टीम इंडिया के स्क्वॉड पर टिक गईं.

ऐसा इसलिए क्योंकि वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) को देखते हुए खिलाड़ियों के चयन के लिहाज से ये सीरीज काफी अहम होने वाली है. लेकिन जब इस सीरीज के लिए टीम की घोषणा की गई तो ऐसे खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया गया है, जिसे विश्व कप में खेलने का बड़ा दावेदार माना जा रहा था.

World Cup 2023 में अर्शदीप सिंह की टीम हिंसा नहीं होगी

Arshdeep Singh को मिली BCCI से गद्दारी करने की सजा! जय शाह के इस एक फैसले ने बर्बाद कर दिया करियर

मालूम हो कि वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम में नहीं चुना गया है. वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023)को लेकर भारतीय मैनेजमेंट ने अपना इरादा साफ कर दिया है कि वो अर्शदीप सिंह को वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं देखते हैं. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि जिन खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में जगह मिली है उनमें से ज्यादातर वर्ल्ड कप 2023 में भी टीम इंडिया का हिस्सा होंगे. ऐसे में युवा गेंदबाज को टीम में जगह ना देकर सेलेक्टर्स अपनी मंशा साफ कर दी है

अर्शदीप सिंह को टीम में नहीं चुनना चौंकाने वाला फैसला

publive-image

भारतीय टीम मैनेजमेंट का अर्शदीप सिंह को टीम इंडिया में शामिल न करने का फैसला हैरान करने वाला है. आपको बता दें कि अर्शदीप सिंह 2022 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे. इसलिए माना जा रहा था कि वह वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023)में भी टीम का हिस्सा हो सकते हैं. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मालूम हो कि अर्शदीप सिंह ने पिछले साल नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था. उन्होंने भारत के लिए सीमित ओवरों में कुल 29 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. अर्शदीप ने इन 29 मैचों में कुल 41 विकेट लिए हैं. उन्होंने सात प्रथम श्रेणी मैचों में 23.84 की औसत से 25 विकेट लिए हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीयों का प्रदर्शन इस प्रकार है

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।

यह भी पढ़ें: IPL के अगले सीजन से पहले संजय दत्त ने क्रिकेट की दुनिया में मारी एंट्री, करोड़ों खर्च कर तैयार की शाहरुख से भी तगड़ी टीम

bcci team india Arshdeep Singh World Cup 2023