1 साल में अर्श से फर्श पर आ गया ये भारतीय क्रिकेटर, अब भारत की C टीम में भी मौका मिलना हुआ मुश्किल
Published - 02 Dec 2023, 10:30 AM

Table of Contents
Team India: आए दिन टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव देखनो के मिल रहे है. कई खिलाड़ियों को भरपूर मौका दिया जा रहा है तो कई खिलाड़ियों को नज़रअंदाज़ भी किया जा रहा है. कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो अपनी टीम में जगह को स्थाई कर चुके हैं, जबकि कुछ मौके भुनाने में बरी तरीके से फ्लॉप साबित हुए. आज हम बात करने जा रहे हैं. टीम इंडिया के एक ऐसे खिलाड़ी की, जिनका करियर एक साल में अर्श से फर्श पर आ गया. अब ऐसा लग रहा है कि इस खिलाड़ी को भारतीय टीम में मौक नहीं मिलेगा.
सालभर में अर्श से फर्श पर आ गया इस खिलाड़ी का करियर
इन दिनों टीम इंडिया (Team India)ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की टी-2- सीरीज़ खेला रही है, जिसमें अधिकतर युवा खिलाड़ियों को ही मौका दिया जा रहा है. सीरीज़ में तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह को भी मौका दिया गया है. हालांकि वे अपने प्रदर्शन से नाखुश कर रहे हैं. हालांकि एक साल से पहले अर्शदीप का शुमार दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ों के तौर पर किया जा रहा था. लेकिन उनके करियर का ग्राफ एक साल मे काफी निचे रहा है.
ऐसा रहा है हालिया प्रदर्शन
अर्शदीप सिंह को हाल ही मे एशियन गेम्स 2023 में मौका दिया गया था, लेकिन इस टूर्नामेंट में वह खासा कमाल नहीं कर सके. उन्होंने 3 मैच खेलते हुए केवल 4 विकेट अपने नाम किया. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही सीरीज़ में भी उन्होंने निराश ही किया है. उन्होंने अब तक खेले गए 3 मैच में केवल 2 विकेट अपने नाम किया है. आखिरी 10 टी-20 की बात करें तो उन्होंने केवल 12 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है और खासा महंगे भी साबित हुए हैं, जबकि नवंबर 2022 में उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज़ में कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने एक मैच में चार विकेट भी झटके थे.
ऐसा रहा है अब तक अर्शदीप का करियर
24 साल के अर्शदीप सिंह को भारत की वनडे टीम में अब तक खेलने का कम मौका मिला है. उन्होंने अब तक खेले गए 3 वनडे मैच में एक भी विकेट अपने नाम नहीं किया है, वहीं 39 टी-20 मैच खेलते हुए उन्होंने 56 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है.
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग न्यूज: अचानक इस वजह से रद्द हुआ एशिया कप में भारत का सबसे अहम मुकाबला
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
Tagged:
team india Arshdeep Singh ind vs aus