जिसको खालिस्तानी गद्दार बताकर माना था एशिया कप की हार का जिम्मेदार, वही अब वर्ल्डकप में पाकिस्तान के खिलाफ बना भारत की शान

author-image
Rubin Ahmad
New Update
जिसको खालिस्तानी गद्दार बताकर माना था एशिया कप की हार का जिम्मेदार, वही अब वर्ल्डकप में पाकिस्तान के खिलाफ बना भारत की शान
टीम इंडिया के लिए अपना पहले टी20 विश्व कप खेल रहे तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की जितनी तारीफ की जाए उतना कम है. उन्होंने अपनी धारदार गेंदबाजी से पाकिस्तान के बल्लेबाजों का जमकर इम्तिहान लिया, लेकिन पाक बल्लेबाज इस परीक्षा में पास नहीं हो पाया.
उन्होंने अपने पहले ओवर की पहली ही गेंद टी20 के दुनिया से सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बाबर को आउट कर टीम इंडिया की जीक नींव तैयार कर दी थी, लेकिन एशिया कप में उन्हें 19वें ओवर में ज्यादा रन देने पर खालिस्तानी तक कह दिया था, मगर उन्होंने इस सब बातों को दरकिनार करते हुए अपनी गेंदबाजी से जवाब देना उचित समझा.

Arshdeep Singh ने तैयार की जीत की पथकथा

IND vs SA 1st T20 Match Report

एक फिल्म की अच्छी कहानी  तैयार करने के लिए एक अच्छे राइटर की जरूरत होती है ताकि वो सभी कलाकारों के सभी किरदारों को अपनी कहानी में उनके रोल को डिफाइन कर सके. पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने एक लेखक यानी कप्तान की भूमिका निभाई. अगर वो चाहते तो नई गेंद के साथ दूसरे ओवर में मोहम्मद शमी के पास भी जा सकते थे, लेकिन उन्होंने तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को चुना.

उन्होंने कप्तान  की चुनौतियों पर खरा उतरते हुए पाकिस्तान की रीढ़ कही जाने वाली सलामी जोड़ी बाबर और रिजवान को सस्ते में पवेलियन भेज दिया. अगर ये दोनों खिलाड़ी चल जाते तो टीम इंडिया को जीत पाना और मुश्किल हो सकता था. खैर! ऐसा नहीं हुआ. अर्शदीप पाकिस्तानी बल्लेबाजों को बता दिया इंडिया की गेंदबाजी को हलके में नहीं लिया जा सकता है. उनका खौफ पूरे 4 ओवरों में बना रहा. किसी पाक बल्लेबाज ने उनकी गेंदबाजी के खिलाफ रन बनाने का कोई चांस नहीं लिया.

अर्शदीप ने अपने पहले तीन ओवरों में केवल 19 रन खर्च किए थे और तीन विकेट अपने नाम किए थे. आखिरी ओवर में उनकी थोड़ी पिटाई हुई, लेकिन चार ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट लेने को बढ़िया प्रदर्शन ही कहा जाएगा.  उन्होंने 4 ओवरो में 3 अहम विकेट लेकर टीम इंडिया की जीत की पथकथा तैयार कर दी. मैच के बाद उन्होंने कहा कि "मैं इस मैच का आनंद ले रहा था. मेरी कोशिश थी कि पाक बल्लेबाजों को पैड पर विकेट पर बॉल करू". वहीं सिंह इस इज किंग ने इस मैच में कुथ ऐसा ही किया. तभी को बाबर उनकी गेंद को पैड पर लगने से नहीं बचा पाए.

Asia Cup 2022 के दौरान कहा गया था खालिस्तानी

Arshdeep Singh

भारत एशिया कप (Asia Cup) में अपना सुपर-4 का पहला मुकाबला हार गया. पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ 181 रन बनाने के बाद टीम इंडिया को 5 विकेट से हार मिली. इस हार का ठिकरा र्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के सर फोड़ा गया था, क्योंकि उन्होंने  18वें ओवर में रवि बिश्नोई की गेंद पर आसिफ अली का कैच टपकया.

इस कैच ड्रॉप के बाद अर्शदीप सिंह सोशल मीडिया के निशाने पर आ गए हैं. सोशल मीडिया पोस्ट में उन्हें खालिस्तानी भी बताया गया था. उसके बावजूद भी इस खिलाड़ी ने हार नहीं मानी और टी20 विश्व कप में अपने प्रदर्शन से बता दिया कि वो हिन्दुतानी है. पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत के बाद उनके विरोधी जमकर उनके प्रदर्शन के गुणगान कर रहे हैं.

Arshdeep Singh T20 World Cup 2022 ind vs pak 2022