VIDEO: गेंद के बाद अर्शदीप सिंह ने बल्ले से अंग्रेजी सरजमीं पर मचाया कोहराम, गेंदबाजों की कुटाई कर जड़े जमकर चौके छक्के

Published - 22 Jul 2023, 06:30 AM

arshdeep singh hits six and fours against essex in county cricket 2023

Arshdeep Singh: भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह फिलहाल इंग्लैंड में हैं और काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. ऐसा लग रहा है जैसे काउंटी क्रिकेट अर्शदीप सिंह को कुछ ज्यादा ही रास आ रहा है शायद यही वजह है कि गेंदबाजी के साथ साथ वे बल्लेबाजी में भी अपना जौहर दिखा रहे हैं. अर्शदीप (Arshdeep Singh) केंट की तरफ से काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. एसेक्स के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने गेंदबाजी तो अच्छी की ही बल्लेबाजी में भी हाथ दिखाया.

अर्शदीप ने जड़ा दनदनाता छक्का

Arshdeep Singh
Arshdeep Singh

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) केंट की तरफ से आखिरी नंबर पर बल्लेबाजी के लिए. गेंदबाज हैं तो स्वभाविक है कि वे निचले क्रम पर ही आते हैं और आएंगे. हालांकि अर्शदीप सिंह ने आते ही जैसे तेवर दिखाए उसे देख वे गेंदबाज कम और पिच हिटर ज्यादा लग रहे थे. इस खिलाड़ी ने अपनी पारी में सिर्फ 5 गेंदें खेलीं और इस दौरान उनका एक कैच भी छुटा लेकिन 8 रन के स्कोर पर आउट होने से पहले उन्होंने एक शानदार छक्का जड़ा.

गेंदबाजी में दिखाया दम

Arshdeep Singh
Arshdeep Singh

बल्लेबाजी के बाद अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने गेंदबाजी में भी दम दिखाया. उन्होंने 23 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें 4 मेडन फेंकते हुए 58 रन देकर 3 खिलाड़ियो को आउट किया. पॉल वॉल्टर को 45 के स्कोर पर चकमा देते हुए जिस तरह उन्होंने उसे बोल्ड किया उसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

पिछड़ रही केंट की टीम

KENT vs ESSEX
KENT vs ESSEX

एसेक्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करती हुए अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की टीम केंट पहली पारी में सिर्फ 207 रन बना सकी थी. एसेक्स ने जवाब में 8 विकेट पर 458 रन बनाकर पारी घोषित की. एसेक्स की लीड 251 रन की रही. तीसरे दिन खेल की समाप्ती तक दूसरी पारी में केंट ने 7 विकेट पर 265 रन बनाए हैं. उसकी लीड सिर्फ 14 रन की है. मौजूदा परिस्थिति को को देखते हुए केंट की हार तय लग रही है.

ये भी पढ़ें- WI vs IND: विराट का शतक, ईशान-अश्विन ने मचाया कोहराम, दूसरे दिन वेस्टइंडीज ने भी गाड़ा खूंटा, गेंदबाजों के लिए बने मुसीबत

Tagged:

Arshdeep Singh County Cricket 2023
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.