"धिक्कार है ऐसे लोगों पर", खालिस्तानी करार दिये जाने पर अर्शदीप सिंह के सपोर्ट में उतरे हरभजन सिंह, बोले- गोल्ड है वो

Published - 05 Sep 2022, 06:46 AM

Harbhajan Singh came out in support of Arshdeep Singh after he was declared Khalistani for dropping...

एशिया कप के सुपर-4 के दसरे मुकाबले में भारतीय टीम को पाकिस्तान के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद भारतीय फैंस टीम से कागफ़ी भड़े हुए नजर आए। फैंस ने टीम के कई खिलाड़ियों को ट्रोल किया। लेकिन एक खिलाड़ी जो सबसे ज्यादा ट्रोल हुआ, वो है Arshdeep Singh। फैंस ने उनको ट्रोल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्हें ट्रोल होता देख टीम के कई खिलाड़ी उनको सपोर्ट में उतर आए। खासकर हरभजन सिंह ने ऐसा करने वालों को आड़े हाथ लिया और कड़ी फटकार लगाई।

Arshdeep Singh को ट्रोल होता देख फूटा भज्जी का गुस्सा

Arshdeep Singh

पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अर्शदीप सिंह के हाथों से पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज आसिफ का कैच छूट गया। जिसके बाद उन्होंने अपने इस जीवनदान का भरपूर फायदा उठाया और अपनी टीम को मुकाबला जितवाया। ऐसे में भारतीय फैंस अर्श को सोशल मीडिया पर बुरा-भला कहते हुए दिखाई दिए। जिसके चलते पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह ने ट्रोल को मुंहतोड़ जवाब दिया और उनको लताड़ते हुए कहा कि,

"अर्शदीप सिंह को ट्रोल करना बंद करो। कोई भी खिलाड़ी जानबूझकर कैच नहीं छोड़ता..हमें अपने खिलाड़ियों पर गर्व है.. पाकिस्तान ने बेहतर खेला.. धिक्कार है ऐसे लोगों पर जो इस प्लेटफॉर्म पर अर्शदीप और टीम को घटिया बातें कहकर अपने ही देश के खिलाड़ियों को नीचा दिखाते हैं.... अर्श गोल्ड है।"

किंग कोहली भी ने भी किया Arshdeep Singh को सपोर्ट

Arshdeep Singh

हरभजन के अलावा विराट कोहली ने भी अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को सपोर्ट किया। मैच खत्म होने के बाद जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे इस बात को लेकर पूछा गया कि आपका क्या कहना है कि अर्शदीप को लेकर। तो विराट ने जवाब देते हुए कहा,

“अर्शदीप सिंह से जिस तरह की गलती हुई वो करियर के शुरुआती दौर में मुझसे भी हुई थी। पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में मैं भी शाहिद अफरीदी की गेंद पर एक खराब शॉट खेलकर आउट हुआ था। उसके बाद मैं पूरी रात सो नहीं सका था। नींद उड़ गई थी। मैंने समझ लिया था कि अब करियर खत्म हो गया। यही वो मौके होते हैं, जिससे आप सीखते हैं। और जब आप सीखते हैं तो चाहते हैं कि अगली बार फिर से वैसी परिस्थिति सामने हो, तब आपको दिखाना होता है।”

रवि बिश्नोई पाकिस्तान की टीम के लिए 18वां ओवर लेकर आए। ओवर की तीसरे गेंद पर आसिफ अली ने हवाई शॉट जड़ा। जिसको देखकर साफ पता चल रहा था कि यह एक आसान कैच है और अर्श (Arshdeep Singh) इसको आराम से पकड़ लेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और कैच छोड़ दिया। उसके बाद आसिफ अली ने 8 गेंदों में 16 रन बनाकर जीत दिला दी। मैच के बाद अर्शदीप इस कैच से सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए।

Tagged:

indian cricket team team india IND vs PAK Asia Cup 2022 Arshdeep Singh ind vs pak 2022
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर