खालिस्तानी बोलने वालों को अर्शदीप के पिता का करारा जवाब, बोले- आलोचना करने वाले ही उनके बेटे के गायेंगे गुणगान
Published - 06 Sep 2022, 06:57 AM

Table of Contents
Arshdeep Singh: एशिया कप 2022 में सुपर 4 स्टेज में भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. दोनों टीमों के कड़ी टक्कर दी लेकिन अंत में जीत पाकिस्तान को मिली. इस हार के बाद से ही अर्शदीप सिंह को लेकर काफी ट्रोल किया जा रहा है. अर्शदीप ने एक नाजुक मौके पर एक आसान सा कैच छोड़ दिया. उस समय आसिफ शून्य पर थे और फिर उन्होंने 8 गेंदों में 16 रन बनाकर मैच का रुख पलट दिया.
सोशल मीडिया पर हो रही है कड़ी आलोचना
रवि बिश्नोई की गेंद पर एक एक आसान सा कैच छोड़ने पर अर्शदीप (Arshdeep Singh) को हार के बाद से ही लागातार आलोचना का सामना कर रहा है. कुछ यूजर उन्हें गद्दार तो कुछ ने तो उन्हें खालिस्तानी तक बता दिया. भारतीय फैंस उनका साथ देते हुए दिख रहे हैं लेकिन कड़ी आलोचना के बीच अब अर्शदीप (Arshdeep Singh) के माता और पिता ने भी अपने बेटे को सपोर्ट करते हुए एक बड़ा बयान दिया है. उनके अनुसार आलोचना को वो लोग एक पॉजिटिव तरह से ले रहे है और आलोचनाओं से आगे के लिए सीख प्राप्त कर रहे हैं.
आने वाला समय मेरे बेटे का है
अर्शदीप के पिता दर्शन सिंह (Darshan Singh) ने ANI से बातचीत में कहा कि अर्शदीप की ट्रोलिंग को उन्होंने पॉजिटिव लिया है. दर्शन सिंह ने कहा,
''कोई प्रॉब्लम नहीं है. लोगों की उम्मीदें ज्यादा थी. उन लोगों ने उनको अधिकार भी दिए हैं. बेटे का पूरा फोकस अब अगले मैच पर है और हमने उन्हें समझाया है कि अगले मैच पर ध्यान दो. कमेंट्स से दूर रहो और अपना संयम बनाए रखो. जो लोग अभी अर्शदीप की आलोचना कर रहे हैं, वही लोग अर्शदीप (Arshdeep Singh) को आने वाले समय में सर-आखों पर बिठाएंगे."
अर्शदीप सिंह की मां दलजीत कौर ने कहा,
''किसी से भी गलती हो जाती है. लोगों का काम है कहना, कहने दो कोई बात नहीं. लोग अगर खिलाड़ी को बोल रहे हैं तो यानी उससे प्यार भी करते हैं. इसे हम पॉजिटिव ले रहे हैं.''