खालिस्तानी बोलने वालों को अर्शदीप के पिता का करारा जवाब, बोले- आलोचना करने वाले ही उनके बेटे के गायेंगे गुणगान

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
खालिस्तानी बोलने वालों को अर्शदीप के पिता का करारा जवाब, बोले- आलोचना करने वाले ही उनके बेटे के गायेंगे गुणगान

Arshdeep Singh: एशिया कप 2022 में सुपर 4 स्टेज में भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. दोनों टीमों के कड़ी टक्कर दी लेकिन अंत में जीत पाकिस्तान को मिली. इस हार के बाद से ही अर्शदीप सिंह को लेकर काफी ट्रोल किया जा रहा है. अर्शदीप ने एक नाजुक मौके पर एक आसान सा कैच छोड़ दिया. उस समय आसिफ शून्य पर थे और फिर उन्होंने 8 गेंदों में 16 रन बनाकर मैच का रुख पलट दिया.

सोशल मीडिया पर हो रही है कड़ी आलोचना

publive-image

रवि बिश्नोई की गेंद पर एक एक आसान सा कैच छोड़ने पर अर्शदीप (Arshdeep Singh) को हार के बाद से ही लागातार आलोचना का सामना कर रहा है. कुछ यूजर उन्हें गद्दार तो कुछ ने तो उन्हें खालिस्तानी तक बता दिया. भारतीय फैंस उनका साथ देते हुए दिख रहे हैं लेकिन कड़ी आलोचना के बीच अब अर्शदीप (Arshdeep Singh) के माता और पिता ने भी अपने बेटे को सपोर्ट करते हुए एक बड़ा बयान दिया है. उनके अनुसार आलोचना को वो लोग एक पॉजिटिव तरह से ले रहे है और आलोचनाओं से आगे के लिए सीख प्राप्त कर रहे हैं.

आने वाला समय मेरे बेटे का है

publive-image

अर्शदीप के पिता दर्शन सिंह (Darshan Singh) ने ANI से बातचीत में कहा कि अर्शदीप की ट्रोलिंग को उन्होंने पॉजिटिव लिया है. दर्शन सिंह ने कहा,

''कोई प्रॉब्लम नहीं है. लोगों की उम्मीदें ज्यादा थी. उन लोगों ने उनको अधिकार भी दिए हैं. बेटे का पूरा फोकस अब अगले मैच पर है और हमने उन्हें समझाया है कि अगले मैच पर ध्यान दो. कमेंट्स से दूर रहो और अपना संयम बनाए रखो. जो लोग अभी अर्शदीप की आलोचना कर रहे हैं, वही लोग अर्शदीप (Arshdeep Singh) को आने वाले समय में सर-आखों पर बिठाएंगे."

अर्शदीप सिंह की मां दलजीत कौर ने कहा,

''किसी से भी गलती हो जाती है. लोगों का काम है कहना, कहने दो कोई बात नहीं. लोग अगर खिलाड़ी को बोल रहे हैं तो यानी उससे प्यार भी करते हैं. इसे हम पॉजिटिव ले रहे हैं.'' 

विराट कोहली और हरभजन उतरे बचाव में

63159b828d163 virat kohli press conference shubham img.0000000

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने मैच के तुरंत बाद प्रेस कांफ्रेस में अर्शदीप (Arshdeep Singh) का समर्थन किया. उन्होंने कहा की गलती किसी से भी हो सकती है. ऐसे में गलती बताने से बेहतर है आगे आने वाले मैचों में गलती से सीखते हुए बेहतर खेलना. इसके अलावा पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भी अर्शदीप का साथ देते हुए कहा की वो एक चैंपियन गेंदबाज़ है. उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा की हमको उसकी आलोचना ना करते हुए उनका साथ देने चाहिए क्योंकि कोई भी जानबूझकर कैच नहीं छोड़ता है. उनको ट्रोल करने वालो को शर्म आनी चाहिए.

IND vs PAK Arshdeep Singh ind vs pak 2022 Asia Cup 2022