28 अप्रैल को खेले गए आईपीएल 2023 के 38वें मुकाबले के दौरान पंजाब किंग्स के स्टार गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह बुरी तरह से चोटिल होने से बाल-बाल बच गए। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में लखनऊ सुपर किंग्स के खिलाफ़ इस सीजन का अपना आठवां मैच खेला। जिसमें सुपर जायंट्स के एक तेजतर्रार शॉट की वजह से अर्शदीप के चोट लग सकती थी। आइए इस आर्टिल के जरिए जानते हैं कि क्या है ये पूरा माजरा.....
मेयर्स के शॉट से बाल-बाल बचे अर्शदीप सिंह
दरअसल, ये वाकया है लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी के दूसरे ओवर का है। इस ओवर में पंजाब किंग्स की ओर से गेंदबाज़ी करने के लिए अर्शदीप सिंघ आए। पांचवीं गेंद में उनका सामना काइल मेयर्स से हुआ। गेंदबाज़ ने मिडिल और ऑफ स्टंप की लाइन में फुलर गेंद डाली। जिसपर बल्लेबाज़ ने चार रन बटोरना चाहा और आगे की दिशा में शॉट जड़ा। ऐसे में अर्शदीप ने कैच लपकने के लिए अपना बाएं हाथ उठाया। लेकिन गेंद गोली की रफ्तार से गेंदबाज़ के सिर के ऊपर से निकलते हुए सीमा के पार चली गई। हालांकि, इस दौरान गेंदबाज़ बुरी तरह से चोटिल होने से बच गए। वहीं, उनके इस शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
PBKS vs LSG: काइल मेयर्स ने जड़ा अर्धशतक
यह भी पढ़ें: 3 अनकैप्ड बल्लेबाज जो IPL 2023 में मचा रहे हैं धमाल, जल्द मिल सकता है टीम इंडिया का टिकट