VIDEO: 50 लाख के खिलाड़ी ने जड़ा करोड़ों का शॉट, बाल-बाल बची अर्शदीप सिंह की खोपड़ी, अंपायर में भी दिखा खौफ

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
50 लाख के खिलाड़ी ने जड़ा करोड़ों का शॉट, बाल-बाल बची अर्शदीप सिंह की खोपड़ी, वायरल हुआ VIDEO

28 अप्रैल को खेले गए आईपीएल 2023 के 38वें मुकाबले के दौरान पंजाब किंग्स के स्टार गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह बुरी तरह से चोटिल होने से बाल-बाल बच गए। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में लखनऊ सुपर किंग्स के खिलाफ़ इस सीजन का अपना आठवां मैच खेला। जिसमें सुपर जायंट्स के एक तेजतर्रार शॉट की वजह से अर्शदीप के चोट लग सकती थी। आइए इस आर्टिल के जरिए  जानते हैं कि क्या है ये पूरा माजरा.....

मेयर्स के शॉट से बाल-बाल बचे अर्शदीप सिंह

अर्शदीप सिंह

दरअसल, ये वाकया है लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी के दूसरे ओवर का है। इस ओवर में पंजाब किंग्स की ओर से गेंदबाज़ी करने के लिए अर्शदीप सिंघ आए। पांचवीं गेंद में उनका सामना काइल मेयर्स से हुआ। गेंदबाज़ ने मिडिल और ऑफ स्टंप की लाइन में फुलर गेंद डाली। जिसपर बल्लेबाज़ ने चार रन बटोरना चाहा और आगे की दिशा में शॉट जड़ा। ऐसे में अर्शदीप ने कैच लपकने के लिए अपना बाएं हाथ उठाया। लेकिन गेंद गोली की रफ्तार से गेंदबाज़ के सिर के ऊपर से निकलते हुए सीमा के पार चली गई। हालांकि, इस दौरान गेंदबाज़ बुरी तरह से चोटिल होने से बच गए। वहीं, उनके इस शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: मैच हाईलाइट्स: अपने ही बनाए चक्रव्यूह में फंसी RCB, विराट की फिफ्टी भी नहीं आई काम, KKR की जीत में चमका 19 साल का गेंदबाज

PBKS vs LSG: काइल मेयर्स ने जड़ा अर्धशतक

28 अप्रैल को पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में हुए इस मैच में शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया। जिसके बाद काइल मेयर्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने 24 गेंदों में 54 रन की पारी खेली। इसमें उन्होंने सात चौके और चार छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 225 का रहा। हालांकि, उन्हें 5.5 ओवर में उन्हें कगिसो रबाड़ा ने शिखर धवन के हाथों आउट कराया।

यह भी पढ़ें: 3 अनकैप्ड बल्लेबाज जो IPL 2023 में मचा रहे हैं धमाल, जल्द मिल सकता है टीम इंडिया का टिकट

अर्शदीप सिंह PBKS vs LSG IPL 2023 PBKS vs LSG 2023