VIDEO: 13.25 करोड़ के खिलाड़ी ने लगातार तीसरे मैच में लगाया चूना, अर्शदीप सिंह ने किया क्लीन बोल्ड, 5 फुट दूर जाकर गिरी गिल्लियां

author-image
Lokesh Sharma
New Update
13.25 करोड़ के हैरी ब्रूक ने लगातार तीसरे मैच में लगाया चूना, 5 फुट दूर जाकर गिल्लियां, देखें VIDEO

हैरी ब्रूक: आईपीेल 2023 का 14वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में कप्तान शिखर धवन अकेले ही हैदराबाद के तेज गेदंबाजो का लौहा लेते रहे है। धवन की 99 रनों की पारी के बूते पंजाब की टीम ने मारक्रम एंड कम्पनी के सामने 144 रनों का लक्ष्य रखा। इस मैच में 13.25 करोड़ रूपये में हैदराबाद की टीम में शामिल हुए विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक सस्ते में क्लीन बोल्ड़ होकर पवेलियन लौटे। उनका विकेट लेने के बाद अर्शदीप सिंह एक अजीबो-गरीब रिएक्शन देते हुए कैमरे में कैद हो गए। इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है।

हैरी ब्रूक एक बार फिर हुए फ्लॉप

publive-image

हैदराबाद की टीम ने हैरी ब्रूक के ऊपर 13.25 करोड़ रूपये की मोटी रकम खर्च कर टीम में शामिल किया था। लेकिन, वह इस सीजन में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हो रहे है। उनका बल्लेबाज अब तक खेले तीनो ही मुकबले में नहीं चल सका है। इसी बीच ब्रूक पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में मामूली सी पारी खेल कर आउट होकर पवेलियन लौट गए है। इसी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दूसरी पारी के चौथे ओवर में क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए।

वहीं उनका विकेट तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने लिया। दरअसल, चौथे ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर ब्रूक ने अर्शदीप सिंह को दो बेहतरीन चौके जड़े थे। लेकिन, वह उन्हीं के ओवर में खतरनाक रूप लेने की कोशिश कर रहे थे। इसी बीच उन्होंने ओवर की पांचवी गेंद नकल बॉल फेंकी। जिसको पढ़ने में ब्रूक नाकाम साबित हुए और अपना विकेट गवां बैठे। गेंद सीधे उनके विकेट में जा घुसी और वह क्लीन बोल्ड हो गए।

https://twitter.com/LokeshS30714400/status/1645124380442361858

हैरी ब्रूक ने 3 मैच में बनाए महज 29 रन

हैरी ब्रूक को हैदराबाद की फ्रेन्चाइजी ने यह सोच कर अपनी टीम में शामिल किया था कि वह इस टीम के लिए महत्वपूर्ण पारी खेलने में कामयाब होंगे। लेकिन, इग्लैंड का 24 वर्षीय खिलाड़ी इस लीग में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हो रहा है। उन्होंने आईपीएल 16 में अब तक तीन मुकाबले खेले है जिसमें उन्होंने 3, 13 और 13 रन की मामूली सी पारियो खेली है। उनका प्रदर्शन इस साल सबसे खराब बीत रहा है। वह अपनी टीम हैदराबाद के लिए स्कोर ही नहीं खड़ा कर पा रहे है।

अर्शदीप सिंह SRH vs PBKS IPL 2023 हैरी ब्रूक