मैनचेस्टर में अर्शदीप सिंह का डेब्यू, प्लेइंग 11 में शुभमन के यार को करेंगे रिप्लेस

Published - 16 Jul 2025, 09:10 AM | Updated - 16 Jul 2025, 09:49 AM

Arshdeep Singh

Arshdeep Singh: इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट की हार ने भारतीय क्रिकेट टीम (England vs India) की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। एजबेस्टन टेस्ट की ऐतिहासिक जीत के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम यह मैच अपने नाम कर लेगी। लेकिन खराब प्रदर्शन के चलते टीम को यह मैच गंवाना पड़ा और 2-1 की बढ़त बना ली है।

इसी के साथ श्रृंखला अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है। मैनचेस्टर टेस्ट भारत के लिए 'करो या मरो' जैसा हो गया है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव कर सकता है। शुभमन गिल (Shubman Gill) के दोस्त की जगह अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को चौथे टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है।

लॉर्ड्स टेस्ट में भारत ने झेली हार

तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में टीम ने निराश किया। हालांकि, इस दौरान बल्लेबाज टीम की हार के विलेन रहे। पहली पारी में केएल राहुल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा के अलावा किसी भी खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला। जबकि दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने फाइटिंग फिफ्टी जड़ते हुए 61 रन बनाए।

गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और वॉशिंगटन सुंदर ने शुरुआती झटके जरूर दिए, लेकिन इंग्लिश बल्लेबाजों ने धीरे-धीरे लय पकड़ ली। ऐसे प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया को सीरीज में दूसरी हार झेलनी पड़ी, जिसके चलते वह 2-1 से पिछड़ गई है। अब अगर शुभमन गिल एंड कंपनी अपनी जीत की उम्मीदों को जिंदा रखना है तो उसे किसी भी कीमत में चौथा टेस्ट जीतना होगा। लेकिन इस बीच, युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह अगले मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल होते दिख रहे हैं।

Arshdeep Singh की होगी प्लेइंग-XI में एंट्री

इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैच की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम प्रबंधन वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत खिलाड़ियों को रेस्ट दे रहे हैं। इस कड़ी में कयास लगाए जा रहे हैं कि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को मेनचेस्टर मैच से ड्रॉप किया जा रहा है। लगातार तीन टेस्ट मैच का हिस्सा बनने के बाद उन्हें अगले मैच में मौका मिल सकता है। मालूम हो कि आईपीएल 2025 में वह शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए नजर आए थे।

मोहम्मद सिराज की जगह प्लेइंग इलेवन में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के शामिल होने की संभावना है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के पास नई गेंद को स्विंग कराने और पुरानी गेंद से रिवर्स स्विंग निकालने की क्षमता है, जो इंग्लैंड की परिस्थितियों में बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। ऐसे में वह टीम के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं।

Arshdeep Singh हो सकते हैं टीम के लिए बेहतर विकल्प साबित

भले ही अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को आम तौर पर सीमित ओवरों के स्पेशलिस्ट के रूप में जाना गया हो, लेकिन उनका फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड भी कमाल का रहा है। पंजाब के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए उन्होंने 21 मैचों में 66 विकेट झटके हैं। उनका औसत लगभग 30 के आसपास रहा है और इकोनॉमी बेहद संतुलित रही है।

उन्होंने स्विंग के साथ अनुशासन भी दिखाया है। अर्शदीप की मौजूदगी टीम को एक नया बॉलिंग डायमेंशन देगी। बुमराह और आकाश दीप जैसे राइट आर्म फास्ट बॉलर्स के साथ एक लेफ्ट आर्म विकल्प होने से विपक्षी बल्लेबाजों के खिलाफ विविधता होगी।

  • सिराज को आराम, अर्शदीप की एंट्री तय: वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत मोहम्मद सिराज को मैनचेस्टर टेस्ट से आराम दिया जा सकता है, उनकी जगह अर्शदीप सिंह को डेब्यू का मौका मिलने की उम्मीद है।
  • शानदार फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड: अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने रणजी ट्रॉफी में 21 मैचों में 66 विकेट लिए हैं, 30 की औसत और सटीक इकोनॉमी उनकी स्विंग गेंदबाजी की ताकत दिखाती है।
  • टीम को मिलेगा विविधता का फायदा: जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप के साथ एक बाएं हाथ का तेज गेंदबाज टीम को बॉलिंग यूनिट में संतुलन और विपक्षी बल्लेबाजों के लिए चुनौती देगा।
मैचपारीविकेटऔसतइकॉनॉमी5 विकेट हॉल10 विकेट हॉलरनहाफ सेंचुरीसेंचुरी
21376630.373.201225000

यह भी पढ़ें: मैनचेस्टर टेस्ट से जसप्रीत बुमराह बाहर, कप्तान गिल अपने बेस्ट फ्रेंड को देंगे डेब्यू का मौका

Tagged:

shubman gill team india Mohammed Siraj Arshdeep Singh Ind vs Eng England vs India
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर