बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भारतीय टीम (Team India) का प्रदर्शन कमाल का रहा। सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया। इस बीच एक खिलाड़ी बांग्लादेश के लिए बुरे सपने की तरह उभरा। नजमुल हुसैन शांतो की अगुवाई वाली टीम के खिलाफ वह चट्टान की तरह खड़ा रहा और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं, अब भारतीय चयनकर्ता उन्हें टेस्ट टीम में बड़ा मौका दे सकते हैं।
टेस्ट Team India में होगी इस खिलाड़ी की एंट्री
बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज खेलनी है। 16 अक्टूबर से भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेले जाएगी। बीसीसीआई ने अभी तक इसके लिए टीम का ऐलान नहीं किया है। लेकिन इससे पहले एक खूंखार तेज गेंदबाज ने धमाकेदार प्रदर्शन कर टेस्ट टीम में जगह के लिए दावेदारी ठोक दी है।
6 अक्टूबर को बांग्लादेश के साथ खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपनी गेंदबाजी से विपक्षी टीम को खूब तंग किया। ग्वालियर में हुई इस भिड़ंत में उन्होंने 3.65 की इकॉनमी से गेंदबाजी की और तीन सफलताएं हासिल की। उनकी इस गेंदबाजी के बूते टीम इंडिया बांग्लादेश को सात विकेट से रौंदने में कामयाब रही।
इस सीरीज के जरिए कर सकते हैं डेब्यू
वहीं, अब उम्मीद की जा रही है कि अर्शदीप सिंह की एंट्री न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए हो सकता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड 22 नवंबर से शुरू होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से पहले उन्हें आजमाकर अपने गेंदबाजी क्रम को मजबूत करने की कोशिश करेगा। IND vs BAN टी20 सीरीज से पहले अर्शदीप सिंह ने दिलीप ट्रॉफी 2024 में भी बवाल मचाया था।
उन्होंने टूर्नामेंट के तीन मुकाबलों की छह पारियों में कुल 13 विकेट हासिल की। इंडिया बी के खिलाफ खेले गए मैच में उनके हाथ दस सफलताएं लगी। 140+ प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले अर्शदीप सिंह ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भारतीय टीम के लिए अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।
भारत के लिए साबित होनेग X-फैक्टर
अर्शदीप सिंह के पास घातक यॉर्कर डालने के साथ-साथ ‘वाइड यॉर्कर’ और ‘ब्लॉक-होल’ में गेंदबाजी करने की काबिलियत है। बता दें कि पिछले कुछ समय से खबरें आ रही है कि भारतीय चयनकर्ता अर्शदीप सिंह को टेस्ट क्रिकेट में खेलते हुए देखना चाहते हैं। अर्शदीप सिंह ने अब तक 19 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 34 पारियों में 62 विकेट झटकी है। हालांकि,चयनकर्ताओं के लिए उन्हें टीम में शामिल करना काफी चुनौतीपूर्ण होगा।
यह भी पढ़ें: सनराइजर्स हैदराबाद इन 5 खिलाड़ियों को कर सकती है रीटेन, सभी खिलाड़ी है एक से बढ़ कर एक खतरनाक बल्लेबाज
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान की पत्रकार ने सामने से की जमकर बेइज्जती। 5 खिलाड़ी जिन्हें पंजाब किंग्स IPL 2025 के लिए कर सकती है रिटेन