अर्शदीप सिंह की इस शर्मनाक हरकत पर सख्त एक्शन लेगी BCCI! आयरलैंड दौरे के बाद बर्बाद हो सकता है करियर

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Arshdeep Singh की इस शर्मनाक हरकत पर सख्त एक्शन लेगी BCCI! आयरलैंड दौरे के बाद बर्बाद हो सकता है करियर

Arshdeep Singh: भारतीय क्रिकेट टीम और आयरलैंड के बीच 3 टी 20 मैचों की सीरीज का आगाज हो चुका है. 18 अगस्त को खेले गए पहले मैच टीम इंडिया ने डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर आयरलैंड को 2 रन से मात देकर सीरीज का आगाज जीत के साथ किया. बारिश से प्रभावित रहे इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों को ज्यादा मौके नहीं मिले लेकिन गेंदबाजी शानदार रही.

हालांकि मैच के दौरान बाएं हाथ के तेज गेंद अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने कुछ ऐसा किया कि सोशल मीडिया पर उन्हें जोरदार तरीके से ट्रोल किया जा रहा है और अब वे बीसीसीआई की नजरों पर भी चढ़ गए हैं. आईए जानते हैं पूरा मामला क्या है...

Arshdeep Singh ने कटाई नाक

Arshdeep Singh Arshdeep Singh

आयरलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी का फैसला लिया था और 19 वें ओवर तक टीम इंडिया ने आयरलैंड को 7 विकेट के नुकसान पर 117 रन तक रोक रखा था. 20 वां ओवर लेकर आए अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) और सारा खेल यहीं खराब हो गया अर्शदीप सिंह ने इस ओवर में 2 छक्के और 1 चौके खाए.

इसके साथ उन्होंने एक वाइड और एक नो बॉल फेंकते हुए कुल 22 रन दिए. आयरलैंड का स्कोर 117 से सीधे 139 हो गया. अर्शदीप को किसी टॉप आर्डर के बल्लेबाज ने नहीं बल्कि निचले क्रम के बल्लेबाज ने मार लगाई थी.  3 ओवर में 13 रन देने वाले इस गेंदबाद का आंकड़ा 4 ओवर में 35 हो गया. आखिरी ओवर में एकबार फिर इस गेंदबाज ने टीम इंडिया और अपनी नाक कटाई.

बीसीसीआई की नजरों में चढ़े

Arshdeep Singh Arshdeep Singh

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) काफी समय से 19 वें और 20 वें ओवर में मंहगे साबित होते रहे हैं. पहले भी आखिरी ओवरों में धुनाई की वजह से वे ट्रोल हो चुके हैं. लेकिन इसके साथ ही एक और समस्या है. ये गेंदबाज आखिरी ओवरों में नो बॉल भी काफी फेंकता है. नो बॉल पर बल्लेबाजों को फ्री हिट मिलती इसलिए ये काफी घातक साबित होता है.

अर्शदीप टी 20 में अबतक 16 नो बॉल फेंक चुके हैं जो किसी भी भारतीय गेंदबाज के द्वारा सर्वाधिक है. इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा सकता है और बीसीसीआई उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकती है. टी 20 में सर्वाधिक नो बॉल मार्ने मोर्कल (19)ने फेंकी है.  दूसरे नंबर पर ब्रेट ली (17), तीसरे नंबर पर अर्शदीप और चौथे नंबर पर लसिथ मलिंगा (14) हैं.

अर्शदीप सिंह का करियर

Arshdeep Singh Arshdeep Singh

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) IPL 2022 में चर्चा में आए. उन्हें इस सीजन में अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला और वे टीम इंडिया में शामिल हो गए और टी 20 फॉर्मेट के नियमित खिलाड़ी हो गए. अर्शदीप अबतक 32 मैचों में 49 विकेट ले चुके हैं. वहीं 3 वनडे में उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला है.

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा के सबसे बड़े दुश्मन का टीम इंडिया से खत्म हुआ किस्सा, एशिया कप 2023 से पहले संन्यास लेने को हुआ मजबूर

bcci Arshdeep Singh