अर्शदीप सिंह ने अंग्रेजी सरजमीं पर मचाई तबाही, तूफानी गेंदबाजी से विदेशी बल्लेबाजों के छुड़ाए छक्के, VIDEO हुआ वायरल

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Arshdeep Singh ने अंग्रेजी सरजमीं पर मचाई तबाही, तूफानी गेंदबाजी से विदेशी बल्लेबाजों के छुड़ाए छक्के, VIDEO हुआ वायरल

Arshdeep Singh: टीम इंडिया तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) का घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. फिलहाल उन्हें भारत में मौके नहीं दिए जा रहे हैं. जिसकी वजह से उन्होंने इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने का रुख किया.

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप काउंटी क्रिकेट (County Championship Division One 2023) में केंट (Cent) की ओर से खेल रहे हैं. 25 जुलाई से नॉटिंघमशायर के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में अच्छी गेंदबाजी की. जिसका वीडियो काउंटी क्रिकेट ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

Arshdeep Singh ने काउंटी क्रिकेट में उड़ाया गर्दा

publive-image Arshdeep Singh

काउंटी क्रिकेट अर्शदीप सिंह को कुछ ज्यादा ही रास आ रहा है. उन्होंने इंग्लैंड की धरती पार शानदार गेंदबाजी करते हुए अंग्रेजों को हैरत में डाल दिया है. गुरुवार को अर्शदीप ने नॉटिंघमशायर के खिलाफ बेहतरीन बॉलिंग करते हुए अपनी टीम को विकेट दिलाया.

वीडियो में देखा जा सकता है कि बल्लेबाज अर्शदीप सिंह की बाउंसर पर गच्चा खा जाता है. बल्लेबाज ने बाउंस गेंद पर बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया लेकिन गेंद बल्ले का किराना लेकर स्लीप में चली गई. जहां बल्लेबाज ने आसान सा कैच लपक लिया. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें से भारतीय फैंस ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

अर्शदीर सिंह 2 विकेट किए अपने नाम

Arshdeep Singh

नॉटिंघमशायर और केंट (Nottinghamshire vs Kent) के बीच तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक नॉटिंघमशायर 1 विकेट के नुकसाल पर 176 रन बना लिए है. जबकि 210 रन की लीड़ बना ली है. इस मुकाबले में बेन स्लेटर और हसीब अहमद अच्छी लय में नजर आ रहे थे. दोनों खिलाड़ियों के 100 रनों से ऊपर की पार्टनरशिप हो चुकी थी.

जिसके तोड़ने काम अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने किया. अर्शदीप सिंह ने हसीब अहमद  45 रन पर आउट कर अपनी टीम को अहम मौके पर ब्रैक-थ्रू दिला. बता दें कि अर्शदीप पहली और दूसरी पारी के तीसरे दिन तक विकेच चटका चुके हैं.

यहां देखे क्लिक कर देखें पूरा वीडियो...

यह भी पढ़े: वर्ल्ड कप 2023 से पहले फैंस को बड़ा झटका, BCCI ने टिकट को लेकर उठाया चौंकाने वाला कदम

Arshdeep Singh County Championship Division One 2023