रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम के युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने कातिलाना गेंदबाजी की। बल्लेबाजों को रिमांड में लेते हुए उन्होंने भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। मुकाबले की शुरुआत से ही अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी का दबदबा देखने को मिला। इसी बीच उन्होंने टीम इंडिया के लिए इतिहास भी रच दिया है। अफ्रीकी सरजमीं पर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने ऐसा कारनामा किया, जो अब तक मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी जैसे गेंदबाज भी नहीं कर सके।
Arshdeep Singh ने टीम इंडिया के लिए रचा इतिहास
17 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। जोहानिसबर्ग का द वॉनडरर्स स्टेडियम इस भिड़ंत का गवाह बना। इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा। वहीं, युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने कातिलाना गेंदबाजी कर सनसनी मचा दी।
अफ्रीकी खिलाड़ियों पर उन्होंने जमकर कहर बरपाया। इस प्रदर्शन के चलते उन्होंने टीम इंडिया के लिए इतिहास भी रच डाला। दरअसल, अर्शदीप सिंह ने पहले एकदिवसीय मुकाबले में कुल पांच विकेट झटकाई। इसके बाद वह अफ्रीकी जमीन पर एक मैच में ऐसा कारनामा करने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज बन गए।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
Arshdeep Singh के अलावा नहीं कर सका है कोई पेसर यह काम
गौरतलब है कि अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के अलावा कोई भी भारतीय तेज गेंदबाज नहीं है जिसने दक्षिण अफ्रीका में वनडे मैच में पांच विकेट लिए हों। मालूम हो कि मैच में अर्शदीप सिंह ने रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डि जोर्जी, रसी वान डर डुसेन, हेनरिच क्लासेन और एंडिले फेहलुकवायो का विकेट अपने नाम किया। मैच में अर्शदीप सिंह के साथ-साथ आवेश खान ने भी तेज गेंदबाजी की।
उन्होंने चार विकेट झटकाई। मैच की बात की जाए तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई दक्षिण अफ्रीका की टीम 116 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारत ने साई सुदर्शन और श्रेयस अय्यर के अर्धशतक की मदद से 16.4 ओवर में 117 रन बना दिए।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां