VIDEO: अर्शदीप सिंह की बल्लेबाजी से दहली अंग्रेजी सरजमीं, गेंदबाजी के बाद बल्ले से कुटाई कर इंग्लैंड को बनाया गुलाम

author-image
Rubin Ahmad
New Update
arshdeep singh batted brilliantly in the county championship video goes to viral

इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप खेली जा रही है. जिसमें भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) भी खेल रहे हैं. अर्शदीप ने काउंटी क्रिकेट में कैंट की तरफ से डेब्यू किया था. वहीं 25 से 28 जून के बीच डिविजन-1 में नॉर्थम्पटनशायर और केंट (Northamptonshire vs Kent) मुकाबला खेला गया. इस मैच को अर्शदीप सिंह की अगुवाई वाली टीम कैंट ने इस रोमांचक मुकाबले को 15 रनो जीत लिया. जिसमें भारतीय गेंदबाज ने शानदार बॉलिंग के बाद बल्लेबाजी में अपना जौहर दिखाया. जिसका वीडियो काउंटी चैंपियनशिप ने अपने इंस्टाग्राम से शेयर किया.

Arshdeep Singh ने बल्लेबाजी में दिखाई क्लास

publive-image Arshdeep Singh

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) शानदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी का लोहा भारत में ही नहीं बल्कि विदेश सरजमीं इंग्लैंड पर भी मनवाया. इंग्लैंड में  खेली जा काउंटी चैंपियनशिप में अर्शदीप का एक विराट रूप देखने को मिला. उन्होंने गेंदबाजी नहीं बल्कि बल्लेबाजी से भी दिल जीत लिया.

काउंटी चैंपियनशिप ने अपने इंस्टाग्राम पर अर्शदीप सिंह का एक वीडियो शेयर किया. जिसमें अर्शदीप ने स्पिनर गेंदबाज एलेक्स रसैल की दूसरी गेंद पर खड़े-खड़े चौका जड़ दिया. इस दौरान अर्शदीप ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए बल्लेबाजी में भी इंटेंट दिखाया. इस मैच में अर्शदीप सिंह ने 8 गेंदों का सामना करते हुए 10 रन बनाए जिसमें 8 रन सिर्फ चौकों से आए.

गेंदबाजी में अग्रेजों के उड़ाए होश

publive-image Arshdeep Singh

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने नॉर्थम्पटनशायर के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने पहले पारी में15 ओवर गेंदबाजी करते हुए 56 रन दिए. जिसमें 2 विकेट चटकाने में सफल रहे. जबकि दूसरी पारी में 18 ओवरों में 64 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया. इस मैच में कुल मिलाकर अर्शदीप सिंह किफायती गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने खाते में जोड़े.

यहां क्लिक कर देखें पूरा वीडियो..

यह भी पढ़ेश्रेयस अय्यर कप्तान, तिलक-यश दयाल को बड़ा मौका, 12 खिलाड़ियों का डेब्यू तय, एशिया कप 2023 में ऐसी है 15 सदस्यीय टीम इंडिया

Arshdeep Singh County Championship Division One 2023